बिहार चुनाव 2025, दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक:सीट शेयरिंग पर होगा अंतिम फैसला; 13 अक्टूबर को ऐलान संभव

सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। अब आज कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर और उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अब ज्यादा समय बचा नहीं है। इसलिए जल्द से जल्द सीटों का मामला सुलझाकर नॉमिनेशन शुरू करना है। सूत्रों के मुताबिक, 13 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा।

तेजस्वी राहुल की भी हो सकती मीटिंग

इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव की भी राहुल गांधी के साथ बैठक संभव है। सूत्र के अनुसार कांग्रेस के लिए 54 सीटें तय है। चार और सीटों पर कांग्रेस दावा कर रही है। इसमें बछवाड़ा, औराई, हरलाखी, और मटिहानी सीट शामिल है।

इन सभी सीटों पर लेफ्ट पार्टी भी दावा ठोक रही है। बछवाड़ा सीट कांग्रेस चाह रही है, लेकिन सीपीआई इस पर अड़ गई है। बछवाड़ा सीट पर कांग्रेस पार्टी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास को टिकट दे रही है, जबकि बछवाड़ा से सीपीआई अवधेश राय को टिकट दे रही है।

राजद की कहलगांव, बायसी, सहरसा, बहादुरगंज और रानीगंज सीटें भी कांग्रेस चाह रही है, पर राजद अपने पारंपरिक सीटों से समझौता करने को तैयार नहीं है।

दूसरी ओर आरजेडी की ओर से VIP को 14 सीट का ऑफर है, लेकिन मुकेश सहनी 25 सीट और डिप्टी सीएम पद की घोषणा को लेकर अड़े हुए हैं। वैशाली और हरनौत सीट पर भी मुकेश सहनी दावा ठोक रहे हैं।

कांग्रेस की हुई थी इमरजेंसी बैठक

वहीं, शनिवार को कांग्रेस ने अचानक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। यह बैठक ऑनलाइन हुई। दिल्ली से स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर और सीनियर आब्जर्वर जूम कॉल से जुड़े थे।

कुछ संभावित उम्मीदवारों को वन टू वन मीटिंग के लिए भी बुलाया गया था। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज की मीटिंग में हम सभी मुद्दे पर बात कर रहे हैं। सीट शेयरिंग पर हम बात कर रहे हैं। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय है। अब बस इसे सामूहिक रूप से सार्वजनिक करना है। कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को तैयार कर लिया है।

E-Paper 2025