प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार को हुई कार्यकर्ता सुनवाई में आमजन भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें एंट्री नहीं मिली। इसके बाद कई लोगों ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया। लेकिन उनकी एप्लिकेशन पर किसी भी बीजेपी पदाधिकारी की सिफारिश नहीं थी।
ऐसे में उन्हें कार्यकर्ता सुनवाई में नहीं जाने दिया गया। इस पर कई लोग बीजेपी पदाधिकारियों से उलझ भी गए। बीजेपी कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने साफ किया कि जो भी बीजेपी कार्यकर्ता कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आता है।
वह मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी या प्रदेश पदाधिकारी की अनुशंसा करवाकर ही आए। जिससे यह साफ हो सके कि वह बीजेपी कार्यकर्ता है।
आमजन भी पहुंचे, लेकिन नहीं मिली एंट्री
बीजेपी कार्यालय में बुधवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कार्यकर्ता सुनवाई की। इस मौके पर आमजन भी अपनी समस्या लेकर कार्यालय पहुंचे। लेकिन एंट्री नहीं मिली।
नागौर से आए दिलीप सिंह शेखावत अपने गांव में सरकारी चिकित्सा व्यवस्थाओं के ठीक नही होने की शिकायत लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन उन्हें कार्यकर्ता सुनवाई में जाने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि वह पार्टी कार्यकर्ता नहीं है।
दिलीप ने बताया कि मुझे आश्वासन तो दिया गया कि आपकी समस्या को दूर किया जाएगा। लेकिन मुझे मंत्रियों के समक्ष नहीं जाने दिया गया।
बीजेपी कार्यालय में जनसुनवाई नहीं
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की कार्यकर्ता सुनवाई में करीब 100 से अधिक प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिन पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की गई।
इस मौके पर बीजेपी ने दोहराया कि कार्यालय में केवल कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित हो रही हैं, ना कि जनसुनवाई।
वहीं सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक प्रदेश का कोई भी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से मंत्रियों से उनके निवास पर मिल सकता है। मंत्रियों के निवास पर जन सुनवाई न केवल कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी समान रूप से उपलब्ध है।
अगले सप्ताह दीया कुमारी करेंगी कार्यकर्ता सुनवाई
प्रदेश महामंत्री डॉ मिथिलेश गौतम ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई अगले सप्ताह 8 दिसंबर सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा और महामंत्री कैलाश मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे।