दौसा के लालसोट से विधायक रामबिलास मीणा ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को घेर लिया और काफी देर तक वहीं बैठाए रखा। विधायक ने ग्रामीणों से कहा- ऐसे लोग आए तो उनको पेड़ से बांध दो। गाड़ी के दोनों पहियों से हवा निकाल दो।
दरअसल, विजिलेंस टीम कल्लावास, कालुवास, सोनड और सिसोदिया गांवों में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची थी। ग्रामीणों ने वीसीआर भरने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए विजिलेंस टीम को सिसोदिया गांव में घेर लिया। सूचना पर विधायक मौके पर पहुंचे।
विधायक बोले- लोगों से पैसे वसूलते हैं
रामबिलास मीणा ने लोगों से कहा- ये वीसीआर के नाम पर लोगों से पैसे वसूल करते हैं। लालसोट में जहां भी वीसीआर भरने वाला आता है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। उस वीसीआर भरने वाले को पकड़कर मुझे फोन करना। मैं 10 मिनट में पहुंच जाऊंगा। उसकी गाड़ी के दोनों पहियों से हवा निकाल दो।
रामबिलास मीणा ने कहा- बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी अगर लालसोट विधानसभा में वीसीआर भरने की कार्रवाई करता है, तो उस अधिकारी को वहां बैठाना है। गाड़ी की हवा निकालनी है और ज्यादा बदमाशी करे तो उसे पेड़ से बांध दो। आगे जो होगा देखा जाएगा। मुझे तुरंत सूचना किया करो, अगर मैं जयपुर में भी होऊंगा तो आ जाऊंगा। आज भी मेरे कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेरकर इनको पकड़ा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महवा क्षेत्र से सहायक अभियंता (AEN) के नेतृत्व में आई विजिलेंस टीम ने कई गांवों में वीसीआर भरने के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की अवैध वसूली की है।
विजिलेंस टीम बोली- अवैध वसूली के आरोप झूठे
विजिलेंस टीम में शामिल सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया-
उच्च अधिकारियों के आदेश की पालना करने के लिए बिजली चोरी की जांच करने के लिए पहुंचे थे। हमें विधायक रामबिलास मीणा ने वहीं बैठा लिया। इस दौरान विधायक जनसुनवाई करने लगे। हमारे द्वारा फर्जी वीसीआर नहीं भरा गया और जो आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे हैं।