पूर्णिया के रुपौली से पूर्व विधायक और RJD की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती पर मारपीट का आरोप लगा है। उनके पति अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने जान से मारने की धमकी देने, मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भवानीपुर थाने में आवेदन दिया है। वहीं, बीमा भारती ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। इसे साजिश बताया है।
थाना को दिए आवेदन में गुड़िया मंडल ने कहा, ‘शनिवार शाम बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर वार्ड 9 स्थित आवास पर पहुंची। मुझसे थार की चाभी मांगने लगी। इस पर मैंने कहा कि चाभी तो पति अवधेश मंडल के पास है। आप उनसे मांग लीजिए। इतना सुनते ही मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी। अपने सियासी रसूख की धमकी देते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। बीमा भारती के सहयोगी संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती मेरा मोबाइल छीन लिया।’
जान से मारने की धमकी
गुड़िया मंडल ने आगे कहा, ‘इससे पहले भी बीमा भारती ने मारपीट की थी। जान से मारने की धमकी भी दे चुकी है। इसके बाद मेरे सहयोगी अशोक शर्मा की बेटी गुड़िया शर्मा की चप्पल से पिटाई कर दी। उसे इस घर में आने से मना करा दिया। धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां आओगी तो जान से मरवा देगी।’
गुड़िया शर्मा ने कहा, ‘बीमा भारती और उनके सहयोगियों ने अभद्र व्यवहार किया है। पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। ये काम रामचंद्र मंडल के इशारे पर किया गया है। रामचंद्र मंडल की गतिविधि आपराधिक है। जिसकी जांच होनी चाहिए।’
साजिश का लगाया आरोप
वहीं, इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए बीमा भारती ने कहा, शनिवार को अपने घर पर थार लेने आई थी। उस समय भवानीपुर थाना के एसआई मनोज कुमार भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह वे बुनियाद है। फंसाने की साजिश है। साजिश के तहत मेरे खिलाफ आवेदन दिया गया है।’
आवेदन के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि समूचे घटनाक्रम को लेकर आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।