कांगड़ा। स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत बीरता में मेरठ से आए एक श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार देर शाम हुए इस झगड़े के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु परिवार की कुछ स्थानीय वाहन चालकों के साथ बहस हो गई थी। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि हमला करने वाले स्थानीय युवक नशे की हालत में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालु परिवार को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।