बैतूल के खेड़ली बाज़ार की महिलाओं ने गांव के बीच स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है। महिलाओं का आरोप है कि रिहायशी इलाके में दुकान होने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने बताया कि यह शराब दुकान आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी उचित मूल्य की दुकान, माध्यमिक शाला, शिव मंदिर और सामुदायिक भवन के बिल्कुल पास है। इस रास्ते से प्रतिदिन बच्चे स्कूल जाते हैं और महिलाएं राशन लेने, मंदिर जाने या बैठकों में शामिल होने के लिए गुजरती हैं।
उनका कहना है कि दुकान के बाहर शराबियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे उन्हें गाली-गलौज, सीटी बजाने और फब्तियां कसने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।
आवेदन में चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो महिलाएं आंदोलन करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास इस मामले से संबंधित तस्वीरें भी मौजूद हैं।
इसी क्रम में, ग्रामीणों ने कलेक्टर को पास के केहलपुर गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या से भी अवगत कराया। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधीक्षण अभियंता (एसई) से चर्चा की और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।