ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल की जेल:चुनाव में हार के बाद तख्तापलट की साजिश की थी; अगस्त से नजरबंद थे

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (70) को वहां की सुप्रीम कोर्ट ने तख्तापलट की साजिश के मामले में 27 साल की सजा सुनाई। मंगलवार को यह फैसला आया।

उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए मौजूदा राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की सरकार गिराने की साजिश रची थी।

सुनवाई के दौरान बोल्सोनारो की कानूनी टीम ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ अंतिम अपील नहीं की, जिसके बाद जस्टिस अलेक्जेंड्रे मोराएस ने 27 साल की सजा लागू करने का आदेश दिया।

जज ने आदेश दिया कि बोल्सोनारो को फिलहाल राजधानी ब्राजीलिया में फेडरल पुलिस हेडक्वार्टर में ही रखा जाएगा, जहां वे शनिवार से ‘फरार होने की आशंका’ के कारण पहले ही प्री-अरेस्ट हैं।

क्या है तख्तापलट की साजिश का मामला?

ब्राजील के सरकारी वकीलों का आरोप है कि बोल्सोनारो ने चुनाव हारने के बाद सत्ता को बचाने के लिए

  • सुप्रीम कोर्ट पर हमले की साजिश रची
  • राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और जज डि मोरायस की हत्या की योजना बनाई
  • सैन्य तख्तापलट के जरिए चुनाव परिणाम पलटने की कोशिश की

हाउस अरेस्ट की मांग खारिज

बोल्सोनारो के वकीलों ने उनकी खराब सेहत का हवाला देते हुए हाउस अरेस्ट की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सभी अपीलें खारिज कर दीं। जस्टिस मोराएस ने बोल्सोनारो के सभी दावे खारिज कर दिए।

पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया था कि भ्रम के कारण उन्होंने टखने पर लगी मॉनिटरिंग डिवाइस (इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर) को वेल्डर से काटने की कोशिश की थी, जबकि अदालत ने कहा कि उन्होंने भागने के चक्कर में डिवाइस को सोल्डरिंग आयरन से जलाने की कोशिश की।

अदालत ने जो वीडियो सार्वजनिक किया, उसमें मॉनिटर जला हुआ और क्षतिग्रस्त दिखता नजर आया। हालांकि वो अभी भी बोल्सोनारो के पैर में बंधा हुआ है। फुटेज में बोल्सोनारो ने माना कि उन्होंने डिवाइस पर टूल का इस्तेमाल किया था।

अन्य दोषियों की सजा

  • पूर्व जनरल ऑगस्टो हेलेनो और पूर्व सैन्य अधिकारी पाउलो सर्जियो नोघुएरा को ब्राजीलिया के मिलिट्री सेंटर भेजा गया।
  • पूर्व जस्टिस मंत्री एंडरसन टोरेस को पापूडा जेल में रखा गया है।
  • एडमिरल अलमिर गार्नियर को नेवी की जेल में रखा जाएगा।
  • पूर्व डिफेंस मिनिस्टर और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वॉल्टर ब्रागा नेटो को रियो डी जेनेरियो की सैन्य सुविधा में रखा जाएगा।
  • सांसद और पूर्व खुफिया प्रमुख अलेक्जांड्रे रामाजेम अमेरिका भाग गए हैं।

अगस्त से नजरबंद थे बोल्सोनारो

अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया था। जस्टिस मोरायस ने कहा था कि बोल्सोनारो ने हाउस अरेस्ट रहते हुए उन्होंने अपने तीन सांसद बेटों के जरिए सार्वजनिक संदेश भेजे, यह प्रतिबंधों का उल्लंघन है।

बोल्सोनारो ने रियो डी जेनेरियो में उनके समर्थकों की एक रैली को अपने बेटे के फोन से संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था- गुड आफ्टरनून कोपाकबाना, गुड आफ्टरनून माय ब्राजील, यह हमारी आजादी के लिए है।

कोर्ट ने इसे नियमों की सीधी अवहेलना बताया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें घर में नजरबंद रखने, इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनने और उनके घर से सभी मोबाइल जब्त करने का आदेश दिया था।

ट्रम्प ने फैसले को विच हंट बताया

बोल्सोनारो ने तख्तापलट की साजिश से जुड़े किसी भी गलत काम से लगातार इनकार किया है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी माने जाते हैं। ट्रम्प ने कोर्ट के फैसले को विच हंट बताया यानी उन्हें जानबूझकर गलत तरीके से आरोपी बनाया गया।

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बोल्सोनारो से बात की और जल्द उनसे मिलने की योजना है। ट्रम्प ने ब्राजील से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाया था। SC जस्टिस मोराएस का वीजा भी रद्द किया था।

E-Paper 2025