भागलपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। शहर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां सुबह से ही देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। निर्धारित समय पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के बाद उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के साथ मैदान में परेड का निरीक्षण किया। परेड में बिहार बटालियन के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस बल, स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासित और आकर्षक प्रस्तुति दी।
मार्च पास्ट के दौरान जवानों का तालमेल और अनुशासन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर आयुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत जिले के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिले में 4500 हस्तकरघा चल रहा है
अपने संबोधन में दिलीप जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भागलपुर जिला पदाधिकारी और कर्मियों के सामूहिक सहयोग से जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए जिलाधिकारी भागलपुर को सम्मानित किया गया है। यह हम सभी भागलपुरवासियों के लिए गर्व की बात है। मैं सभी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
भागलपुर को सिल्क नगरी के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में यहां लगभग 4500 हस्तकरघा एवं 11000 पावरलूम सक्रिय हैं। विगत वर्षों में सिल्क समग्र योजना के अंतर्गत कुल सात लूमों को लाभान्वित किया गया, वहीं राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद के तहत जिले के 23 उद्योगों को लाभ मिला है। इस योजना के तहत 2200 से अधिक लाभुक लाभान्वित हुए हैं, जबकि लगभग 6000 अतिरिक्त सफल पंजीकृत लाभुक भी शामिल हैं।
औद्योगिक विकास की दिशा में कार्य प्रगति पर
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि हाल के वर्षों में तिरुपति थर्मल पावर के लिए अडाणी पावर द्वारा लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से 2400 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिससे बिहार विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा। इसी क्रम में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना, नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण तथा औद्योगिक विकास की दिशा में कार्य प्रगति पर है।
सड़क, रेल, उद्योग, पर्यटन, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के माध्यम से भागलपुर निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। यह जिला भविष्य में बिहार के विकास का एक मजबूत स्तंभ बने, यही हम सभी की सामूहिक आकांक्षा है।
सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया
समारोह के दूसरे चरण में झांकियों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। सरकारी योजनाओं, स्थानीय कला और सामाजिक संदेशों पर आधारित झांकियां दर्शकों को खूब भाईं। इनमें भागलपुर की विश्वविख्यात मंजूषा कला पर आधारित मंजूषा रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा किलकारी के कलाकारों की टोली ने सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की। कन्या विवाह मंडप झांकी के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
जीविका दीदी झांकी में महिलाओं के स्वावलंबन और समूह आधारित कार्यों को दर्शाया गया। परिवहन विभाग की झांकी ने सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन का संदेश दिया। आदर्श उच्च विद्यालय की झांकी ने शिक्षा के महत्व और अनुशासन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। विभिन्न विभागों की झांकियों ने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की झलक दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा सैंडिस मैदान गूंजता रहा। बड़ी संख्या में आम नागरिक, स्कूली बच्चे और अभिभावक कार्यक्रम देखने पहुंचे। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा भागलपुर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया और लोगों ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।