अजमेर में भाजपा विधायक अनिता भदेल ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सामने कहा- पूरा सिस्टम जंग खा गया है। सरकारी विभागों में धक्का मारे बिना कोई काम नहीं होता है। इसके लिए नेता को हर स्तर पर जूझना पड़ता है।
भदेल के संबोधन के बीच विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री बात करने लगे तो भदेल ने कहा- देवनानी जी आप तो बात कर लेंगे, मंत्री जी आपके पास आ जाएंगे, लेकिन मंत्री महोदय हमारी कभी-कभी सुनते हैं। या तो हम चले जाते हैं, आप ही बात कर लो।
अनिता भदेल ने कहा- हम तो मंत्री जी को सुनाने के लिए आए हैं। इस पर देवनानी ने कहा- मंत्री जी आपकी सुन रहे हैं तो भदेल ने कहा- आप भी सुनो क्योंकि आप भी अध्यक्ष हो, आप सुनोगे तो ठीक रहेगा।
विधायक बोलीं- इस स्कीम के लिए मैंने बहुत मेहनत की
विधायक अनिता भदेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- इस क्षेत्र के बारे में पता किया तो सामने आया कि पूरी जमीन अजमेर विकास प्राधिकरण की है। इसके बाद स्कीम बनाने की शुरुआत की थी। एडीए ने मुझसे पूछा कि इसका नाम क्या दिया जाए।
भदेल ने कहा- धन्यवाद एडीए को कि उन्होंने हमें महत्व दिया और कम से कम नाम हमसे पूछा, नहीं तो अपनी मर्जी से कोई भी नाम रख देते। हमसे पूछा तो हमने हमारे संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से योजना रखने के लिए प्रस्ताव रखा था। इसमें 288 प्लॉट है।
विधायक ने कहा- इस स्कीम के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। सरकारी सिस्टम में इतनी जंग लग गई है कि वहां हर बार धक्का देना पड़ता है। एडीए में धक्का मार बिना कोई काम नहीं होता है। उसके लिए नेता को हर स्तर पर जूझना पड़ता है।
डेयरी बूथ की आड़ में सड़क पर किया अतिक्रमण
भदेल ने कहा- डेयरी बूथ की आड़ में सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है। लोगों को चलने के लिए सड़क पर रास्ता नहीं है। अशोक गहलोत के सलाहकार ने यह नया रास्ता निकाला था। किसी तरह से जिसको बूथ अलॉट होगा उन्हें श्रेय देंगे और हमारी सरकार बना देंगे। लेकिन अब अशोक गहलोत की दोबारा सरकार नहीं बनेगी। चाहे उन्होंने कितने भी डेयरी बूथ लगा दिए हो।
आपके पास जो मंत्रालय है, उसमें बहुत सारे काम का स्कोप
भदेल ने मंत्री से कहा- अंत में यह निवेदन है और यह राजनीतिक बात है। यह आपके कान में भी मैं कह चुकी हूं, लेकिन आप कहोगे तो मैं वापस आपके कान में कह दूंगी और सार्वजनिक नहीं कहूंगी। लेकिन इतना ही निवेदन है कि आपको यह मंत्रालय मिला। इस मंत्रालय में बहुत सारा काम करने का स्कोप है। मेरा यही आग्रह है कि हमारे कुछ अच्छे अधिकारी हैं और मैं जिनकी बात कर रही हूं, उनको भी आप यहां पर पद स्थापित कर दें।
देवनानी बोले- अतिक्रमण से पूरा राजस्थान पीड़ित
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा- एडीए ने जितने भी काम किए हैं, मैं उसके लिए कमिश्नर और उनकी टीम को साधुवाद देता हूं। पहले आग्रह करना पड़ता था, अब करोड़ से नीचे कोई बात नहीं करते हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना से कई लोगों को फायदा मिलेगा। मंत्री जी से यही आग्रह है कि समयबद्ध तरीके से योजना क्रियान्वित की जाएं। अजमेर के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कई घोषणा की गई हैं। इन योजनाओं को सफल बनाने का काम आप और हम सभी लोगों का है।
देवनानी ने कहा- जब अतिक्रमण हटाने के लिए कहते हैं तो वही लोग सामने आ जाते हैं कि यह तो अपने व्यक्ति का है। इसलिए अपने और पराया से हटकर कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाए। मैंने 22 साल में किसी भी अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का पक्ष नहीं लिया है और न किसी अधिकारी को फोन किया है।
स्कीम में 202 भूखंड, ईडब्लूएस के 132
202 भूखंड इस योजना में है। इंडब्लूएस के 132 प्लॉट हैं। ये प्लॉट 45-45 वर्गमीटर के हैं। अल्प आय वर्ग के 70 भूखंड है। इन प्लॉट का साइज 75-75 वर्गमीटर रखा गया है। ये प्लॉट 8 लाख 82 हजार रुपए में मिलेंगे।
31 दिसंबर तक एक हजार रुपए आवेदन के जमा करवाकर http:ada.rajasthan.gov.in ऑनलाइन ही आवेदन किया जाएगा। 14 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। योजना में 101706.06 वर्गमीटर जमीन चिह्नित की है।
आवासीय के लिए 13509.43 वर्गमीटर, कॉमर्शियल 650.73, प्ले स्कूल 16319.34, ग्रीन व बफर जोन 565.50, स्कूल मंदिर 7670.81, सड़क 29699.62, फैसेलिटी 968.40, भविष्य की प्लानिंग के लिए 21894.49 वर्गमीटर जमीन रिजर्व रहेगी।