भारत की जूनियर मिक्स्ड बैडमिंटन टीम एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गई है। सोमवार को इंडोनेशिया के सोलो में खेले गए क्वार्टर फाइनल में मिक्स्ड टीम को जापान से 104-110 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला रिले स्कोरिंग सिस्टम के तहत खेला गया, जिसमें हर मैच के अंक जोड़े जाते हैं।
मैच की शुरुआत में भारत को पहला गेम 9-11 से हारना पड़ा, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की। मेंस के डबल्स जोड़ी भागव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरु ने भारत को पहला अंक दिलाया। इसके बाद विमेस की डबल्स जोड़ी वेंनला कलागोटला और रेशिका उथयसूरियन ने भारत को 33-26 की बढ़त दिलाई।
आखिरी पांच मैच में भारत को हार का समाना करना पड़ा
उसके बाद रेशिका और भव्या छाबड़ा की जोड़ी ने भारत की बढ़त को 44-35 तक बनाए रखा। रौनक चौहान ने भी शानदार खेल दिखाते हुए भारत की बढ़त को और मजबूत किया। भारत ने मैच के ज्यादातर समय बढ़त बनाए रखी, लेकिन 2023 के चैंपियन जापान ने आखिरी पांच मैच लगातार जीतकर बाजी पलट दी।
रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट 110 अंकों के रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें टीमें 10 मुकाबलों में 110 अंक हासिल करने होते हैं। भारत का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में रहा था, जब उसने कांस्य पदक जीता था। पिछले साल भारत मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गया था।
टूर्नामेंट में 17 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
इस टूर्नामेंट में 17 टीमें चार ग्रुप में बंटी हैं। तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें और एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।