भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी की 15 15 बाइक बरामद की है।
यह था मामला
भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है ।इसी के तहत एमजी हॉस्पिटल में इंटर्न डॉक्टर टोंक निवासी कृष्ण कुमार चौधरी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 18 अक्टूबर को मैंने अपनी बाइक एमजीएच अस्पताल के अंदर खड़ी की थी और जब दोपहर में वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी, काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं लग पाया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा
इस रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई ।पुलिस ने इस मामले के लिए टीम का गठन किया,इस टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए,चालानशुदा मुलजिमो से पूछताछ की और मुखबिर से इनफॉरमेशन लेने के बाद इंटेलिजेंस के आधार पर वाहन चोरी की हॉटस्पॉट महात्मा गांधी अस्पताल में निगरानी शुरू की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले से मिलते हुए हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध सत्यनारायण उर्फ विक्रम को डिटेन किया और इससे पूछताछ की, ये पहले भी चोरी के मामलों में शामिल पाया गया।इससे कड़ाई से पूछताछ की तो इसने दो और व्यक्तियों के नाम बताए।
चोरी की 15 बाइक बरामद की
इनमें से एक ने 12 बाइक की चोरी करना कबूल किया जबकि दूसरा इनसे चोरी की बाइक खरीदता था।पुलिस ने इसे नीमच एमपी से गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके पास से चोरी की 15 बाइक बरामद की है, इनसे डिटेल इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है जिसमें कुछ और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
आरोपी को पकड़ने गई टीम में भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़, एएसआई ओम प्रकाश नायक,शंभू लाल,हेड कांस्टेबल मनीराम , महावीर,कांस्टेबल कमलेश, धनाराम,अशोक,सुनील,पुरण,राजेश,और सुभाष शामिल रहे ।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सत्यनारायण ( 32 ) पिता श्यामलाल दरोगा निवासी भादू मांडल।
संपत सिंह ( 31 ) पिता भवर सिंह चौहान निवासी हमीरगढ़।
गणेश ( 24 ) पिता रणमाजी गुर्जर निवासी जावद नीमच मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है ।