भीलवाड़ा में पथ संचलन पर बरसाए फूल,:बैंड की धुन पर स्वयं सेवकों ने मिलाई कदम ताल, RSS के शताब्दी वर्ष के मौके पर हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर भीलवाड़ा शहर की विभिन्न बस्ती क्षेत्र शाखाओं में पद संचलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार रात माणिक्य नगर बस्ती क्षेत्र शाखा तरुण, व्यवसाई , विद्यार्थी, महाविद्यालय और प्रोढ़ वर्ग का संचालन माणिक्य नगर चौराहे से प्रार्थना के साथ शुरू हुआ।

माणिक्य नगर चौराहे से हंसमुखी बालाजी सुभाष व्यायाम शाला, गैर चौराहा,चारभुजा नाथ मंदिर , ब्रिज कोट के माताजी, माली समाज का नोहरा,आमलियों की बाड़ी,भीत के बालाजी, नागौरी मोहल्ला,शिव मंदिर गली,मंगला चौक,कुम्हारों का मोहल्ला, शर्मा हॉस्पिटल होते हुए पुनः माणिक्य नगर चौराहे पर पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणेश के साथ शामिल होकर कदम से कदम मिलाए।पथ संचलन के रूट पर कई स्थानों पर शहरवासियों ने फूल बरसा कर संचालन का स्वागत किया।इस दौरान बैंड की धुन पर कदमों का कुशल संचालन नजर आया साथ ही पथ संचालन में मशाल सेवक सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान भारत माता ओर वन्दे मातरम के जयकारे गूंजे।

E-Paper 2025