भोजपुर में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 2 कार से 380 लीटर शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत छह लाख रुपए हैं। मौके से 2 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है।
यूपी से खेप लाई जा रही थी। पटना में डिलीवरी होनी थी। पकड़े गए तस्कर की पहचान पटना जिले के खुसरूपुर निवासी पुष्प रंजन कुमार और शालीमारपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर वार्ड नंबर 10 निवासी राकेश पासवान के तौर पर हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
यह कार्रवाई जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई। सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के पास बिना नंबर कार को रोका। चेकिंग के दौरान गाड़ी से शराब की बोतलें मिली। इसके अलावा बक्सर-पटना फोर लेन पर गजराजगंज ओ.पी के शोभी डुमरा मोड़ के पास डिजायर कार से भी शराब की बोतल मिली। जिसकी मात्रा 380.160 लीटर आंकी गई है।
गिरोह में शामिल सदस्यों की तलाश जारी
सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश से फोर लेन के रास्ते से शराब ला रहे थे। तलाशी के दौरान गाड़ी से शराब की बोतलें मिली है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। कहां-कहां डिलीवरी होनी थी। इसका पता लगा जा रहा है।