भोपाल के भेल दशहरा मैदान में बुधवार से 5 दिवसीय अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2025 की शुरुआत होगी। पूजा-अर्चना और महाआरती के बाद रात 8 बजे से गरबा शुरू हो जाएगा। इस बार आपकी सुविधा के लिए एंट्री-एग्जिट और पार्किंग में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस साल अभिव्यक्ति अपने 25वें साल का जश्न मना रहा है।
अभिव्यक्ति गरबा में पूरा माहौल सिल्वर जुबली के रंग में रंगा नजर आएगा। अभिव्यक्ति की थीम ‘पिछवई’ है, यानी वह कला जो सीधे श्रीनाथ जी से जुड़ी है। ‘पिछवई’ अभिव्यक्ति को भगवान कृष्ण की लीलाओं और उनके रास व प्रेम से भर देगी।
पिछले साल से बड़ा है गरबा पांडाल
गरबा ग्राउंड पिछले साल से बड़ा बनाया गया है। प्रतिभागियों का सर्कल, जो पहले 80 फीट का होता था, इस बार 100 फीट का होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी नवरात्रि के दिनों में नृत्य के जरिए भक्ति को जाहिर कर सकें।
स्टेज भी पिछले साल से बड़ा होगा, जहां अभिव्यक्ति के गायक अपने लाइव म्यूजिकल क्वायर के साथ प्रदर्शन करेंगे। अभिव्यक्ति में मेन एंट्री गेट पर दोनों तरफ 12 लेन बनाई गई हैं। इसके पास ही पहली बार दो एग्जिट गेट बनाए गए हैं। इससे जो लोग ग्राउंड से बाहर आना चाहते हैं, वे आसानी से निकल सकें। पीछे वाले एंट्री गेट पर 6 प्रवेश लेन बनाई गई हैं।
वेन्यू के चारों ओर पार्किंग, आने-जाने के लिए फ्री ई-रिक्शा
- पार्किंग के लिए 10 से अधिक स्पेस तैयार किए गए हैं।
- पार्किंग से ग्राउंड तक आने-जाने के लिए ई-रिक्शा होंगे, ये सुविधा फ्री होगी। रिक्शों पर अभिव्यक्ति के पोस्टर लगे होंगे।
- मुख्य द्वार के दोनों तरफ 6-6 एंट्री लेन बनाई गई हैं। जिससे ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट वाले एंट्री करेंगे। इसके पास ही 2 एग्जिट गेट बनाए गए हैं।
- पीछे वाले एंट्री गेट पर 3-3 लेन से मोबाइल एप और ऑफलाइन टिकट वालों की एंट्री होगी।
- गरबा पार्टिसिपेंट्स के लिए बने पार्किंग एरिया को उनके लिए तय की गई खास एंट्री से कनेक्ट किया गया है।
- फूड जोन में 10 राज्यों से 30 से अधिक पकवानों को शामिल किया गया है। जैसे बनारस का लौंग लत्ता तो मराठवाड़ा से झुणका भाकर रहेगा।
- व्रत कर रहे लोगों के लिए जूस और इंदौरी फलाहारी की भी व्यवस्था रहेगी।
पार्टिसिपेंट्स के लिए खास व्यवस्था
गरबा पार्टिसिपेंट्स के लिए पहली बार अलग से पार्किंग की सुविधा दी गई है, जिसे सीधे एंट्री गेट से कनेक्ट किया है । जिससे उन्हें गरबा एरिया तक पहुंचने में आसानी हो। ग्राउंड में 50,000 वर्ग फीट जगह बढ़ाई गई है, जिससे अब अभिव्यक्ति का कुल एरिया 3,53,888 वर्ग फीट हो गया है।