पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भोपाल में नमो मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस मैराथन में भोपाल के अलग-अलग इलाकों से युवा शामिल हुए। मैराथन में CM डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भोपाल शहर अध्यक्ष रविन्द्र यती, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित आर्य मौजूद थे।
पीएम का मैसेज: ड्रग्स से दूर रहें
मैराथन शुरु होने के पहले युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश दिखाया गया।- पीएम ने कहा कि ड्रग्स से दूर रहें। सबसे बड़ी बात ये है कि ड्रग्स के सेवन से आतंकवादियों के हाथ मजबूत होते हैं। यानी आप ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हो जो भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हर कोई जो अपने देश से प्रेम करता है। तो फिर उन लोगों का साथ जाने अनजाने में भी क्यों देना जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहा है। मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है। हमारी सरकार ने ड्रग्स पर चौतरफा प्रहार की राष्ट्रीय योजना बनाई है। जहां एक तरफ हम ये प्रयास कर रहे कि लोग ड्रग्स से दूर रहें जो लोग इसकी चपेट में आ गए उन्हें शिक्षित करने और उनके उपचार और पुनर्वास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा: मप्र के कई शहरों में आज युवा शामिल हो रहे
कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव से लगाकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडे़ का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं मोदी जी ने 75वां जन्मदिन हमारे बीच में मनाया। पूरे प्रदेश में आज इंदौर ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, उज्जैन और विशाल संख्या में भोपाल में युवा अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
बदलते दौर में दुनिया भारत की तरफ देख रही
बदलते दौर में दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत ने अपनी साख और धाक बनाई है। अभी चार दिन पहले पाकिस्तान के साथ हुए क्रिकेट मैच हो या ओलंपिक या एशियार्ड कोई गेम हो। बदलते दौर में भारत कैसे बदल रहा है। जब भारत बदल रहा है तो हमारे प्रदेश में कई उपलब्धियां खेल मंत्रालय के माध्यम से जुड़ रहीं हैं। ओलंपिक में मप्र का खिलाड़ी अपनी जगह बनाता है। हर खेल की प्रतियोगिता में मप्र भी अपनी जगह बना रहा है।
जब भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है तब स्वस्थ रहो मस्त रहो। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें देश सबसे पहले रखें। जीवन में सभी सफलताएं हासिल करें परमात्मा करे वो दिन जल्दी आए जब भारत दुनिया का सिरमौर बने।