महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले अखिलेश के करीबी सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू हो गई है। संदीप को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि क्यों न उन्हें जिला बदर कर दिया जाए।
इस कार्रवाई पर संदीप यादव ने लिखा है- योगी सरकार और जिला प्रशासन को श्रद्धेय नेता जी का शिविर आंखों में चुभ रहा है। वहीं अखिलेश ने कहा- PDA समाज इससे आहत हुआ है।
सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज की रिकमंडेशन पर थाना प्रभारी जार्जटाउन की 29 दिसंबर की रिपोर्ट को कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में संदीप यादव को आपराधिक प्रवृत्ति का दुस्साहसिक व्यक्ति बताया गया। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही गई।
लंबा आपराधिक इतिहास और दबदबा होने का दावा
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, संदीप यादव प्रयागराज के मालवीय रोड, मालवीय नगर (थाना जार्जटाउन) का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई गई है। उसका लंबा आपराधिक इतिहास है और वह क्षेत्र में अपराध कर अपना वर्चस्व बनाए रखता है। उसके भय के चलते लोग न तो थाने में मुकदमा दर्ज कराने का साहस करते हैं और न ही उसके खिलाफ गवाही देने को तैयार होते हैं।
धरना, चक्काजाम और पुतला दहन के आरोप
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि संदीप यादव बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम और पुतला दहन करता रहा है। इसके जरिए वह आम लोगों को गुमराह कर भीड़ एकत्र करता है और उन्हें आक्रोशित और उत्तेजित कर सार्वजनिक व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और यातायात को बाधित करता है।
एक जनवरी को नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय को माघ मेले में संदीप यादव द्वारा लगाए जा रहे मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन करना था। लेकिन अब कार्रवाई होने के बाद वह टल गया है।
माघ मेला 2026 को लेकर प्रशासन की चिंता
पुलिस ने आशंका जताई है कि आगामी माघ मेला 2026 के दौरान संदीप यादव आम लोगों को उकसाकर मेले के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब कर सकता है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने उसके खिलाफ समय रहते गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू की है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और सपा से जुड़ाव
संदीप यादव प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा सीट से 2022 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। दूसरे नंबर पर रहा था। उसे भारतीय जनता पार्टी के हर्षवर्धन बाजपेई ने हराया था। वह समाजवादी युवजन सभा का पदाधिकारी बताया जाता है और उसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप
गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू होने के बाद संदीप यादव ने X पर लिखा- योगी सरकार और जिला प्रशासन को श्रद्धेय नेता जी का शिविर इस कदर आंखों में चुभ रहा है कि नेता जी का शिविर मेला क्षेत्र में न लगने पाए, इसलिए पूरी जल्दबाजी में मेरे ऊपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर लगाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। अभी-अभी प्रशासन के लोग मेरे घर पर नोटिस चिपका कर गए हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा- PDA समाज इससे आहत
अखिलेश यादव ने X पर लिखा- श्रद्धेय नेता जी की मूर्ति स्थापना के लिए जब पिछले वर्ष महाकुंभ में स्थान दिया गया था, तो इस वर्ष माघ मेले में सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? नियमों का भ्रामक हवाला देने वाले बताएं कि सत्ता के अहंकार की आग पर चढ़े दंभ के तवे पर चापलूसी की रोटी सेंकना किस नियम में लिखा है। पीडीए समाज इससे आहत हुआ है।
अब जवाब पर टिकी निगाहें
अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय की ओर से जारी नोटिस के बाद अब संदीप यादव को अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा। अगर उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उसके खिलाफ जिला बदर समेत अन्य कठोर कार्रवाई की जा सकती है।