माघ मेले में थार से दातून बेचने पहुंचा यूट्यूबर:प्रयागराज में कहा- गंगा मैया के लिए जीवन त्याग दूंगा, बिन मांगे सबकुछ दिया

महाकुंभ में ‘दातून बॉय’ नाम से मशहूर हुए आकाश फिर प्रयागराज पहुंचे हैं। माघ मेले में उन्होंने दातून का कैंप लगाने की घोषणा की। कहा- गंगा मैया के लिए अपना पूरा जीवन त्याग दूंगा, मुझे बिना मांगे बहुत कुछ दी हैं।

आकाश दिल्ली से प्रयागराज थार से आए हैं। उसकी रील भी सोशल मीडिया पर डाली है। कैप्शन लिखा- बॉय दिल्ली। दिल्ली टू प्रयागराज। बैकग्राउंड में महाकुंभ वाला गाना चल रहा है।

महाकुंभ के दौरान आकाश गर्लफ्रेंड से मिली प्रेरणा के बाद दातून बेचने के बाद वायरल हुए थे। उनकी सादगी और मेहनत ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब माघ मेला में भी आकाश उसी उत्साह के साथ पहुंचे हैं। आकाश थार रॉक्स गाड़ी से दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे। आकाश के साथ उसके 4 दोस्त भी आए हैं।

प्रयागराज पहुंचने के तुरंत बाद ही आकाश ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो पुलिस वालों के साथ मिलकर बनाया गया है। दातून का कैंप लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

‘मैं गंगा मैया की शरण में आया हूं’

आकाश ने कहा- इस बार माघ मेला में दातून का कैंप लगाया जाएगा। सभी लोग वहां आकर दातून ले सकते हैं। वह पिछली बार की तरह इस बार भी माघ मेला में शामिल हुए हैं।

प्रयागराज संगम पहुंचने के बाद आकाश ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं गंगा मैया की शरण में आया हूं। पूरा जीवन गंगा मैया की शरण में त्याग दूंगा, क्योंकि गंगा मैया ने मुझे बिना मांगे बहुत कुछ दे दिया है। मैं सभी भाई-बहनों के चरण छूकर प्रणाम करता हूं और गंगा मां को प्रणाम करता हूं।”

फेसबुक पर 1.97 लाख फॉलोअर

दातून बेचते हुए आकाश ने महाकुंभ में करीब डेढ़ लाख कमाए थे। हालांकि अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी सरल भाषा और बोलने के तरीके ने डांस शो के जजों मिथुन चक्रवर्ती और मलाइका अरोड़ा को भी प्रभावित किया। आकाश के फेसबुक पर 1 लाख 97 हजार और इंस्टाग्राम पर 1.42 लाख फॉलोअर हैं।

गर्लफ्रेंड ने दी थी फ्री के बिजनेस की सलाह

आकाश यादव प्रयागराज महाकुंभ में बिना किसी लागत के दातून बेचकर देशभर में फेमस हुए थे। उसकी इस अनोखी पहल की खूब सराहना हुई थी। फेमस होने के बाद आकाश को मुंबई में सोनी टीवी के एक शो में बुलाया गया था।

वहां उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती समेत कई कलाकारों से मुलाकात की थी। तब आकाश ने बताया था- हम घर पर बेरोजगार बैठे थे। तभी पिता ने मुंबई बुलाया। लेकिन, मुंबई जाने से पहले मेरी गर्लफ्रेंड ने महाकुंभ में बिजनेस करने का आइडिया दिया।

जब मैंने उससे कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं हैं, तो गर्लफ्रेंड ने बिना इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस की सलाह दी। आकाश की गर्लफ्रेंड ने उसे नीम की दातून बेचने की सलाह दी। कहा- इसमें कोई लागत नहीं है। बस पेड़ से दातून तोड़नी है और लोगों के बीच घूमना है।

आकाश ने गर्लफ्रेंड की बात मानी और महाकुंभ में दातून लेकर पहुंच गया। पहली ही रात में उसने 12-13 हजार रुपए कमा लिए। कुछ ही दिनों में उसकी कमाई 35 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गई। इसी कमाई से उसने नया मोबाइल, गर्लफ्रेंड के लिए कपड़े और मां के लिए साड़ी खरीदी। पूरे महाकुंभ में उसने लाखों रुपए कमाए।

आकाश यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसकी 3 बहनें हैं। पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। वहीं, आकाश अब सोशल मीडिया से कमाई करता है।

E-Paper 2025