मानसून सत्र का 15वां दिन:लोकसभा दोपहर 3 बजे तक, राज्यसभा 11 अगस्त तक के लिए स्थगित; विपक्ष का SIR के मुद्दे पर हंगामा जारी

संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार को 15 वां दिन है। आज भी विपक्ष ने संसद के बाहर और लोकसभा-राज्यसभा में बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सुबह 11 बजे शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही 11.22 तक ही चल सकी, विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन 10-11 मिनट की कार्यवाही ही हो सकी, स्पीकर ने दोपहर 3 बजे तक लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

इधर, राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया। पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन स्थगित किया गया। इसके बाद 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। बाद में सदन को 11 अगस्त की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

7 अगस्त: कोस्टल शिपिंग बिल, 2025 पारित

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा से कोस्टल शिपिंग बिल, 2025 पारित किया गया। इसका उद्देश्य भारतीय तटरेखा पर माल ढुलाई को सुगम करना है। यह बिल 3 अप्रैल को लोकसभा में पास हुआ था।

लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) बिल, 2025 को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने पर फैसला नहीं हो सका। विपक्ष ने दोनों बिल को JPC के पास भेजने की मांग की है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह को लेटर लिखकर बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग की थी।

हालांकि, SIR पर चर्चा को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा का नियम है कि कोर्ट में लंबित मामलों पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

15 दिनों में अब तक 2 दिन चर्चा हुई

21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसदीय कार्यवाही करीब ठप रही है। बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने हर दिन विरोध-प्रदर्शन किए।

14 दिनों के दौरान, सिर्फ 28 और 29 जुलाई को सदन में पूरे दिन की कार्यवाही चली। दोनों दिन, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा हुई थी।

मानसून सत्र 32 दिन चलेगा, 18 बैठकें होंगी

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानी कुल 32 दिन चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।

केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।

पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।

E-Paper 2025