मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार 25 नवंबर को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। वे चामुंडेरी राणावतान, नेतरा और बिलावास गांव जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे हेलिकॉप्टर से उदयपुर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से तीनों कार्यक्रमों में पहुंचेंगे। फिर बिलावास से हेलिकॉप्टर में बैठ जोधपुर जाएंगे। वहां से एरोप्लेन से जयपुर जाएंगे।
तय प्रोग्राम के तहत सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 10.55 बजे चामुंडेरी राणावतान आएंगे। जहां बाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सोनी सीता देवी पत्नी उम्मेदमल राजकीय बालिका उमावि चामुंडेरी राणावतान का लोकार्पण करेंगे। यहां से रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे वे सुमेरपुर के नेतरा गांव पहुंचेंगे। जहां आशापुरा गोशाला में मीरा माधव सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां से 1.40 बजे रवाना होकर दोपहर सवा दो बजे वे सोजत के बिलावास गांव पहुंचेंगे। जहां श्री कृष्ण भगवान एवं देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। बिलावास से हेलिकॉप्टर से जोधपुर जाएंगे। वहां से जयपुर आएंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बेटे की शादी में भी आएंगे
बता दे कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बेटे श्रेयांश की शादी 30 नवंबर को पाली में है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का शादी में आने का भी प्रोग्राम संभावित है।