मैं सो रही थी, तब रेप किया… बच्ची पर चिल्लाया:ब्रिटेन की पूर्व सांसद का पति पर आरोप- 10 साल तक शोषण किया​​​​​​​

ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट निवेटन ने अपने पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स पर यौन शोषण और शादीशुदा जिंदगी में घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ब्रिटेन के टीवी चैनल ITV1 की एक डॉक्यूमेंट्री में केट ने बताया कि ग्रिफिथ्स ने उनके साथ कई बार तब रेप किया, जब वह सो रही थीं। केट ने बताया

वह तब मेरे साथ जबरन संबंध बनाता जब मैं नींद में होती थी। कई बार मैं बस सह लेती थी, लेकिन कई बार रोती थी। तब वह गुस्से में मुझे बिस्तर से लात मारकर बाहर फेंक देता था। मैं रोती थी, डरती थी, लेकिन वह कहता था- कोई तुम्हारी बात पर भरोसा नहीं करेगा, मैं सांसद हूं, पुलिस भी मेरे साथ है। मैं खुद को एक कमरे में बंद कर लेती या घर छोड़कर चली जाती थी।

ग्रिफिथ्स और केट की शादी 2013 में हुई थी। हालांकि, 5 साल बाद ही 2018 में दोनों अलग हो गए।

दो हफ्ते की बेटी को गाली दो कर कहा- चुप हो जा

एक घटना याद करते हुए केट ने बताया कि उनकी बेटी सिर्फ दो हफ्ते की थी। एक सुबह जब वह दूध के लिए रो रही थी और ग्रिफिथ्स संसद जाने की तैयारी कर रहा था। तब उसने बच्ची को गली देते हुए उस पर चिल्लाया।

केट आगे कहती हैं

लोग सोचते हैं कि मिडिल क्लास प्रोफेशनल लोगों के साथ ऐसा नहीं होता। लोगों को लगता है कि घरेलू हिंसा सिर्फ गरीब तबके में होती है, लेकिन सच ये है कि यह किसी के भी साथ हो सकती है।

अदालत ने माना- रेप और मारपीट हुई थी

ब्रिटेन के एक फैमिली कोर्ट ने 2021 में माना कि ग्रिफिथ्स ने केट के साथ रेप किया और बार-बार शारीरिक हिंसा की। कोर्ट ने यह भी माना कि उसने मानसिक रूप से भी उन्हें प्रताड़ित किया।

केट ने कहा कि वो 5 साल की यातना झेलने के बाद भी 5 साल तक कानूनी सिस्टम से लड़ती रहीं। केट के मुताबिक अलग होने के बाद भी ग्रिफिथ्स उन्हें 5 साल तक लीगल सिस्टम के जरिए परेशान करता रहा।

वे कहती हैं कि यही हाल हजारों महिलाओं का है, जिन्हें कोर्ट भी सुरक्षा नहीं दे पाता।

केट की यह पूरी कहानी चैनल ITV1 और उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म ITVX पर ‘ब्रेकिंग द साइलेंस: केट्स स्टोरी’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में दिखाई जा रही है।

इसमें केट की निजी कहानी के अलावा यह भी दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटेन के फैमिली कोर्ट्स हर साल 30 हजार से ज्यादा घरेलू हिंसा के मामलों में कमजोर फैसले लेते हैं।

E-Paper 2025