युवती का किडनैप कर छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार:1 साल से परेशान कर रहा था, सीकर शहर में दबिश देकर पकड़ा

सीकर की धोद थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवती का किडनैप करके छेड़छाड़ करने के मामले में एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के दौरान काम में ली गई बाइक भी जब्त कर ली है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा के मुताबिक- पुलिस थाने पर युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया कि नरेश कुमार पुत्र किशोरराम (28) निवासी पूर्णपुरा उसे पिछले एक साल से फोन करके परेशान कर रहा था और धमकियां दे रहा था कि मेरे साथ घूमने चल या फिर सीकर के किसी होटल में चल वरना तुझे घर से उठाकर ले जाऊंगा। डर के चलते किसी को ये बात नहीं बताई।

17 जून को आरोपी ने धोखे से युवती को उसके घर के बाहर बुलाया। आरोपी का एक साथी भी था। दोनों ने जबरदस्ती युवती को बाइक पर बैठाया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो मारपीट करके कपड़े फाड़ दिए। वहां से गुजर रहे लोगों ने युवती को छुड़वाया। मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार था। पुलिस ने कई बार उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीकर शहर में आया हुआ है। यहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से बाइक भी जप्त कर ली गई है। गिरफ्तारी टीम में SHO राकेश कुमार मीणा के अलावा एएसआई केदारमल, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल विनोद और महेंद्र शामिल रहे।

E-Paper 2025