इंदौर के कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड मामले में पुलिस अब इति तिवारी और उसकी बहन शुभांगी की डिटेल्स खंगालेगी।
दोनों के परिवार और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की जा रही है। सामने आया है कि युवती की भूपेंद्र से दोस्ती उसके पब में ही हुई थी।
अफसरों के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखे दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जाएगी। अभी पुलिस की टेक्निकल टीम भूपेंद्र के बैंक अकाउंट और इति के अकाउंट की डिटेल भी निकालेगी। जिससे पता चल सकेगा कि इति को कितनी बार रुपए दिए गए।
वहीं, भूपेंद्र के ड्रायवर शुभम से भी पूछताछ की जाएगी। इन दोनों बहनों का उसकी मौजूदगी में ही मिलना-जुलना होता था। शुभम ने भी बताया है कि रात में भूपेंद्र तनाव में थे।
बता दें, इति ज्यादातर मुंबई में ही रहती है। जबकि उसकी बहन शिवांगी महालक्ष्मी नगर में रहती है। भूपेंद्र रघुवंशी इंदौर में अन्नपूर्णा के भवानीपुरी काॅलोनी में रहते थे। उनके 3 पब और रेस्टोरेंट हैं।
दोस्तों को ब्लैकमेलिंग के बारे में नहीं पता
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में जिन तीन दोस्त करण भैया, दीपेश भैया और श्रीकांत भैया का जिक्र किया है। उसमें से दो बड़े पद पर काम करते हैं।
भूपेंद्र के सुसाइड के बाद उनसे दोस्तों ने बात की। जिसमें बताया कि आम तौर पर इति को लेकर बात होती थी। लेकिन, कभी ब्लैकमेलिंग जैसी बातों का जिक्र नहीं हुआ।
इति की भूपेंद्र ने बहुत मदद की। लेकिन, उसके चलते इतने डिप्रेशन में जाने को लेकर जानकारी नहीं थी। अन्नपूर्णा पुलिस भी इस मामले में दोस्तों से संपर्क करेगी और जानकारी इकट्ठा करेगी।
बेटी और परिवार के भी होंगे बयान
हालांकि, पुलिस इस मामले में अंतिम संस्कार के बाद परिवार के बयान लेने की बात कह रही है। अभी भूपेंद्र की बेटी भी बाहर है।
पुलिस ने परिवार को अभी परेशान नहीं करने की बात कही है। अफसरों का कहना है कि जिस तरह से भी जांच में नाम सामने आएगें। उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।
एडिशनल डीसीपी दीपेश अग्रवाल ने बताया
सुसाइड नोट को लेकर जांच की शुरुआत हो गई है। अभी जो भी बातें रिकाॅर्ड पर आती जाएगी उस पर जांच करेंगे। सुसाइड नोट में जिन परिचितों का जिक्र है। पुलिस उनसे भी बात करेगी।