नवरात्रि की महानवमी में CM योगी ने कन्या पूजन किया। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योगी ने 9 कन्याओं और 1 बटुक को चुनरी ओढ़ाई। माथे पर रोली, चंदन, अक्षत का तिलक लगाया। पांव धोकर आशीर्वाद लिया।
योगी ने खुद कन्याओं और बटुक को भोजन परोसा। उन्हें दक्षिणा देकर विदा किया। योगी यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।
योगी ने हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाई। भगवा गमछा ओढ़ाया। नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची कन्याओं और बटुकों को भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दी।
आज महानवमी पर वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। लखनऊ में इस बार दुर्गा पूजा पंडालों में अलग-अलग थीम आकर्षण का केंद्र बनी हैं। एक पंडाल में महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा को विशेष रूप से ‘अमेरिकन टैरिफ’ का वध करते हुए दिखाया गया है, जिसे एक राक्षस के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस अनोखी झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ जुट रही है।