योगी-बृजभूषण की मुलाकात का असर, डीएम नेहा शर्मा हटीं:27 अफसरों का वेतन रोकने वाली मोनिका रानी को हटाया; जानिए 10 DM क्यों बदले

यूपी के 23 सीनियर IAS अफसरों का तबादला किया गया है। गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच समेत 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला गया है। अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिला सिपाही से जुड़े विवाद के बाद उनका तबादला किया गया है। इसके अलावा, बहराइच की डीएम मोनिका रानी को भी हटा दिया गया है।

अब उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। मोनिका रानी ने कांवड़ यात्रा को लेकर 27 अधिकारियों का वेतन रोक दिया था, जिसकी शिकायत शासन में की गई थी। जानकारों के मुताबिक, ट्रांसफर लिस्ट में सीएम के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की पसंद को तरजीह दी गई है।

 

E-Paper 2025