रतलाम ड्रग फैक्ट्री केस में रसूखदारों के नाम सामने आए:दिलावर समेत बहन-भांजे पर 3 नई FIR, युवती हिरासत में; ​​​​​​​आज आएंगे IG

रतलाम के चिकलाना ड्रग फैक्ट्री मामले में पुलिस का शिकंजा और कस गया है। मुख्य सरगना दिलावर खान और उसके परिवार के खिलाफ कालूखेड़ा पुलिस ने 3 नई एफआईआर दर्ज की हैं। सोमवार को पुलिस द्वारा गांव में लगाए गए जनसंवाद कैंप में कुल 8 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से जांच के बाद तीन मामलों में तत्काल कायमी की गई है। पुलिस ने दिलावर, उसकी बहन मुमताज बी और भांजों पर मारपीट, जमीन हड़पने, जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

कैंप में आईं शिकायतों पर ये 3 एफआईआर दर्ज

  • मारपीट और धमकी: चिकलाना निवासी युनुस खां मंसुरी (33) की शिकायत पर दिलावर खान के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। यह घटना 27 जनवरी 2023 से लेकर 14 जनवरी 2026 के बीच की बताई गई है।
  • जमीन रजिस्ट्री का दबाव: लसुड़िया नाथी निवासी उमराव सिंह (50) की शिकायत पर दिलावर खान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि दिलावर ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दादागिरी की और जान से मारने की धमकी दी। यह घटनाक्रम 1 जनवरी 2024 से 5 जनवरी 2026 के बीच चला।
  • पैतृक मकान पर कब्जा: चिकलाना निवासी जगदीश पाटीदार (44) की शिकायत पर दिलावर की बहन मुमताज बी, भांजे इमरान और रईस खान (तीनों निवासी चिकलाना) पर एफआईआर हुई है। आरोपियों ने पैतृक मकान व जमीन पर डरा-धमकाकर कब्जा कर लिया और रुपए की मांग की। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह मामला 2012 से चल रहा था।

आज आएंगे IG, रसूखदारों के कनेक्शन की जांच

उज्जैन आईजी उमेश जोगा मंगलवार (20 जनवरी) को रतलाम आएंगे और अब तक की जांच को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। पुलिस को पूछताछ में कुछ रसूखदारों के नाम भी पता चले हैं, जिनका दिलावर के घर आना-जाना था। एसपी अमित कुमार ने कहा, “हर एक बिंदू पर हमारी जांच जारी है। पूछताछ के आधार पर कुछ अहम सुराग व कुछ लोगों के नाम भी सामने आए है। जिनका इसके घर आना-जाना लगा रहता था। वह लोग किस कारण से इसके घर आते थे, जांच की जा रही है। अगर उन लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।”

भांजे के घर दबिश, युवती हिरासत में

जांच के दौरान सोमवार रात पुलिस टीम ने चिकलाना में दिलावर के घर के पास रहने वाले उसके भांजे हसन खान के मकान पर भी दबिश दी। पुलिस ने वहां से एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। फिलहाल अधिकारी इसे ‘पार्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ बता रहे हैं।

3 बोरे भरकर मिले थे जमीनों के दस्तावेज

पुलिस ने 15 जनवरी की रात दिलावर के घर छापा मारकर करीब 10 करोड़ की 10 किलो 930 ग्राम एमडी ड्रग और हथियार जब्त किए थे। तलाशी में दिलावर के घर से जमीनों की 200 से 300 रजिस्ट्रियां और एग्रीमेंट मिले थे, जो इतने ज्यादा थे कि तीन बोरे भर गए। दिलावर ब्याज पर रुपए देकर लोगों की जमीनें हड़प लेता था। मामले में दिलावर, उसकी बेटी, दामाद और बेटे समेत 11 आरोपी 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि पत्नियां और बहू जेल में हैं।

E-Paper 2025