राजसमंद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के लिए 30 व 31 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार देर रात आदेश जारी किए।
आदेश के अनुसार जिले में भारी बारिश के कारण विद्यालयों के कक्षा कक्ष, भवनों एवं रास्तों में जल भराव की संभावना को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया, जिससे कि कोई हादसा नहीं हो व जनहानि से बचा जा सके।
इस दौरान स्कूल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर रहेंगे व विभागीय कार्य एवं जर्जर भवनों के चल रहे सर्वे कार्य में सहयोग करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।