राजस्थान में मानसून की सुस्ती अगले कुछ दिन और रहने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आगामी दो सप्ताह के पूर्वानुमान में इस बात के संकेत दिए हैं।
आगामी सप्ताह मानसून के कमजोर रहने और 15 अगस्त बाद ही एक्टिव होने और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- अभी मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल, उत्तराखंड से होकर गुजर रही है।
ये अभी कुछ समय और उत्तरी दिशा (अपनी सामान्य स्थिति से अलग) रहने का अनुमान है। इस कारण राजस्थान में अगले एक सप्ताह और बारिश का दौर कमजोर रहने की संभावना है।
9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के एरिया) में बारिश होने कम संभावना है।
मौसम साफ, दिनभर निकली धूप
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी जगह मौसम शुष्क रहा और धूप रही। जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा।
भरतपुर संभाग के जिलों में कल कुल जगह हल्के बादल छाए रहे। भरतपुर में यूपी बॉर्डर के पास डीग एरिया में हल्की बारिश हुई, यहां 20MM बरसात दर्ज हुई।
38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा
राजस्थान में बारिश का दौर थमने और धूप निकलने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। गुरुवार को राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कल सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर जिले में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बाड़मेर, जैसलमेर में 37.4, बीकानेर में 37.2, चूरू में 36.1, फलौदी में 36.6, अलवर में 35, पिलानी में 35.7, हनुमानगढ़ में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 34.5, सीकर में 33.5, कोटा में 33.6 और राजधानी जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।