राजस्थान में अब 1 भी सेकेंडरी स्कूल नहीं:31 अपर प्राइमरी स्कूल सीधे सीनियर सेकेंडरी बने; अब स्टूडेंट्स को नहीं बदलनी पड़ेगी स्कूल

शिक्षा विभाग ने तय कर लिया है कि राजस्थान में अब एक भी सेकेंडरी स्कूल नहीं होगा, बल्कि अपर प्राइमरी स्कूल के बाद सीधे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ही स्थापित होगा। राजस्थान के 31 अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी के बजाय अब सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत कर दिया है।

इससे स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को 8वीं कक्षा के बाद स्कूल नहीं बदलना पड़ेगा। एक बार प्रवेश लेने के बाद स्टूडेंट्स एक ही स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर सकेंगे। जिससे अभिभावकों और बच्चों को 8वीं कक्षा, 10 वीं कक्षा के बाद स्कूल बदलने के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा।

फिलहाल इन 31 स्कूल में कक्षा 9 और 10 ही शुरू हो सकेंगे, लेकिन अगले साल बिना किसी स्वीकृति के सीधे क्लास 11 व 12 शुरू हो सकेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में शनिवार देर शाम को आदेश जारी किए है।

नहीं जना पड़ेगा दूसरे गांव

जिन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है, उस गांव के बच्चों को अब 8वीं कक्षा पास करने के बाद स्कूल शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनके गांव में ही स्कूल में पहले 9वीं और 10वीं कक्षा शुरू होंगे और अगले साल 11वीं व 12वीं कक्षा शुरू हो जाएंगे।

हेडमास्टर का पद हुआ खत्म

गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी सेकेंडरी स्कूल को एक ही आदेश में सीनियर सेकेंडरी कर दिया था। इसके बाद तो सेकेंडरी स्कूल से हेडमास्टर का पद ही खत्म हो गया। ऐसे में भविष्य में भी जो अपर प्राइमरी स्कूल क्रमोन्नत होंगे, वो सीधे सीनियर सेकेंडरी में ही क्रमोन्नत होंगे।

सभी नव क्रमोन्नत स्कूल इसी सत्र में शुरू होंगे

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश में कहा गया है कि सभी नव क्रमोन्नत स्कूल इसी सत्र में शुरू हो जाएंगे। स्वीकृति के वर्ष में कक्षा 9 व 10 को एक साथ प्रारम्भ किया गया है। अगले साल कक्षा 11 व 12 शुरू हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता के लिए निर्धारित 4 प्रपत्रों में सूचना की पूर्ति करवाकर मान्यता प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

टीचर्स को किया जाएगा समायोजित

इन स्कूल में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के आधार पर उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा। इसी तरह अपर प्राइमरी के शारीरिक शिक्षक को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शारीरिक शिक्षक पद पर समायोजित किया जाएगा। इन स्कूल में कार्यरत लेवल वन व लेवल टू के टीचर्स को फिलहाल इसी स्कूल में रखा जाएगा। वेतन भी इसी स्कूल से दिया जाएगा।

E-Paper 2025