राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से उत्तरी हवा कमजोर हो गई, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अलवर, धौलपुर सहित कई जिलों में कोहरे का असर बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने 22 और 23 दिसंबर को भी 10 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है। वहीं, शुक्रवार देर रात धौलपुर में कोहरे के कारण एक्सीडेंट हो गया। दो कार पार्वती नदी में गिर गईं।
विभाग के अनुसार क्रिसमस से सर्दी तेज होने की संभावना है। वहीं, भिवाड़ी सहित आसपास के एरिया में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर बना हुआ है।
विजिबिलिटी घटने से ट्रैफिक पर असर
शेखावाटी एरिया के साथ भरतपुर संभाग में शनिवार सुबह भी हल्का कोहरा छाया रहा। इस कारण विजिबिलिटी भी घटी है। स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक भी सुबह के समय कम रहा।
कोहरे का अधिक असर धौलपुर व भरतपुर जिले में देखा गया। धौलपुर के टिहरी का गांव में पार्वती नदी में दो कारें भी पलट गईं।
वहीं, इन जिलों में सुबह-शाम चल रही सर्द हवा के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर से सर्दी और तेज हो सकती है।
भिवाड़ी में AQI फिर 300 के पार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का स्तर राजस्थान के भी कई एरिया में दिख रहा है। भिवाड़ी में शनिवार सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज हुआ। भिवाड़ी के अलावा जयपुर, बीकानेर,टोंक, चूरू और जोधपुर में भी एक्यूआई लेवल 200 के ऊपर रहा।
दिन में तेज धूप, तापमान में मामूली बढ़ोतरी
शुक्रवार दिन में अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा। धूप तेज होने से कुछ शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा ठंडा इलाका सीकर का फतेहपुर और सिरोही का माउंट आबू रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।