राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लगा:धीमा पड़ा बारिश का दौर, 15 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना

राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। मंगलवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम ड्राय रहा। दिन में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन धूप भी निकली। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर के एरिया में वेस्टर्न विंड का प्रभाव रहा। इससे यहां दिन में गर्मी रही।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अगले 4-5 दिन अधिकांश इलाकों में मौसम ड्राय रहने और कम बारिश होने की संभावना है। 15 अगस्त तक राज्य में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटे में कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात कोटा के दीगोद में 20MM दर्ज हुई। प्रतापगढ़ में 4, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 13, ओबरी में 9, बूंदी के रायथल में 8, बांसवाड़ा के घाटोल में 9, करौली के श्रीमहावीरजी में 3 और झालावाड़ के पिड़ावा में 3MM बरसात दर्ज हुई।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में मानसून ट्रफ अभी भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ है। ये अभी अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, वाल्मिकी नगर (पश्चिमी चम्पारण, बिहार) होते हुए नॉर्थ-ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश की तरफ जा रही है। इस कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में ज्यादा हो रही है।

गंगानगर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद गर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी, बीकानेर में 36.8, जैसलमेर में 36.7, बाड़मेर में 35.8, हनुमानगढ़ में 35.6, झुंझुनूं में 33.3, दौसा में 33.9, जालोर में 33.4 चूरू में 35.4, जोधपुर में 33.8, चित्तौड़गढ़ में 33.3, कोटा में 34.3, सीकर में 33.5 और जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब तक औसत से 81 फीसदी ज्यादा बरसात

राज्य में इस मानसून सीजन अब तक औसत से 81 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 1 जून से 4 अगस्त तक राजस्थान में 237MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 428.4MM बरसात हो चुकी है।

अब आगे क्या?

मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में रक्षा बंधन पर्व तक मानसून के सुस्त रहने का अनुमान जताया है। 6 और 7 अगस्त को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

E-Paper 2025