राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह का 167वां बलिदान दिवस आज:सीएम मोहन यादव होंगे शामिल,जीजीपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे जबलपुर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम गुरुवार सुबह विशेष विमान से जबलपुर आएंगे। जहां पर शहीद कुंवर राजा शंकर शाह तथा कुंवर रघुनाथ शाह के 167 वें बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर मालगोदाम चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम करीब 3 घंटे तक जबलपुर में रहने के बाद कटनी के लिए रवाना होंगे। शाम को ही सीएम वापस कटनी से जबलपुर आएंगे और फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे।

सीएम मोहन यादव के जबलपुर आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिस स्थान पर सीएम का कार्यक्रम है, वहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी सुबह से बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। जीजीपी के कार्यकर्ताओं ने शहीद राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल के पास अपने झंडे भी लगा रखे हैं। सीएम मोहन यादव राजा शंकर शाह तथा कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रानी दुर्गावती चिकित्सालय, जबलपुर में स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे।

करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बने शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह संग्रहालय का भी सीएम भ्रमण करेंगे। इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्फॉरमेशन सेंटर में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम करीब तीन बजे मुख्यमंत्री कटनी जिले के बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। वे बड़वारा में प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही हित लाभ वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

E-Paper 2025