बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर भी गठबंधन के अंदर मंथन चल रहा है। इस बीच बुधवार यानी आज गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट बंटवारे की रूपरेखा, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- उनकी मां को अपमानित करने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी अहम विषयों पर मंथन होगा। बैठक में अमित शाह नेताओं से वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक लेंगे।
यात्रा के दौरान जुटी भीड़ और लोगों की प्रतिक्रिया, संभावित प्रभाव, वोटरों पर असर और यात्रा से जुड़े घटनाक्रम पर नेताओं से राय लेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावे, उनके असर और सच्चाई पर भी चर्चा होगी।
JDU 102, भाजपा 101 सीट पर लड़ सकती है चुनाव
बिहार में NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ मानी जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों को लेकर गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बनने की बात कही जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 102 और भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (R) को 20, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें मिली हैं।
फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। संभावना जताई जा रही है कि NDA जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। हालांकि कौन सी पार्टी किन सीटों पर लड़ेगी, इस पर मंथन चल रहा है। इस दौरान JDU और BJP में 1-2 सीटों का अंतर हो सकता है।
2020 में 110 सीटों पर लड़ी थी बीजेपी
2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार जदयू 102 और भाजपा 101 पर लड़ेंगी।
NDA में नीतीश बड़े भाई की भूमिका में
लोकसभा चुनाव में BJP ने 17, JDU ने 16, LJP ने 5 और जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में BJP ने JDU से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा में JDU, BJP से एक-दो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
PM की मां को गाली देने का मामला
बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की मां को गाली दी गई थी। इसके 7वें दिन मंगलवार को PM मोदी ने सामने आकर गाली देने का जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है।
पीएम ये कहते हुए भावुक हो गए। उन्हें इमोशनल देख बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की आंखों में भी आंसू आ गए। मोदी की बात सुनकर बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यक्रम में आईं महिलाएं भी रोने लगीं।
4 सितंबर को NDA का बिहार बंद
PM मोदी की मां को गाली देने के मामले में 4 सितंबर को NDA ने बिहार बंद बुलाया है। इसे लेकर आज बिहार के कई जिलों में नेताओं ने बैठक भी बुलाई है। मीटिंग में कल होने वाले बंद को लेकर चर्चा होगी। अमित शाह भी इस बंद को लेकर अपनी बैठक में NDA नेताओं से बात कर सकते हैं।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा
16 दिन, 23 जिले, 1300 किमी और 67 विधानसभा सीटों से गुजरी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। राहुल और तेजस्वी सासाराम से निकले और पटना तक चले। वोट चोरी को मुद्दा बनाया। यात्रा खत्म हुई, लेकिन पीछे रह गया एक सवाल- इस यात्रा से क्या मिला।
PM मोदी के 13 सितंबर को बिहार दौरे पर भी चर्चा
अमित शाह बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी बातचीत करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की तैयारी और जमीनी स्थिति की समीक्षा होगी। पीएम मोदी 13 सितंबर को पूर्णिया आएंगे। वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
यह 8 महीने में उनका सातवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे 22 अगस्त को गयाजी, 18 जुलाई को मोतिहारी, 20 जून को सीवान, 29 मई को पटना, 24 अप्रैल को मधुबनी और 24 फरवरी को भागलपुर का दौरा कर चुके हैं।