जयपुर में रिटायर्ड फौजी पिता के सामने बेटे ने मां की हत्या कर दी। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे वाई-फाई कनेक्शन को लेकर मां-बेटे में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बेटे ने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पिता और बहनें बीच-बचाव करने आईं तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। बेटे ने मां का गला दबाया और सिर पर डंडे से वार किया, जिससे वह घायल हो गई। इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। मामला करधनी थाना इलाके का है।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया- संतोष (51) पत्नी लक्ष्मण सिंह मूर्ति मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी। वह अपने पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन सिंह और दो बेटियों के साथ निवारू रोड पर वैद्यजी के चौराहे के पास अरुण विहार कॉलोनी में रहती थी। बड़ा बेटा ओमपाल करीब 2 किलोमीटर दूर दूसरे मकान में रहता है।
पति लक्ष्मण सिंह करीब 10 साल पहले सेना से रिटायर्ड हुए थे। साल 2020 में छोटे बेटे नवीन की शादी हुई थी। करीब 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। पत्नी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दहेज का केस दर्ज कर रखा है। संतोष के छोटे बेटे नवीन ने उसकी हत्या कर दी।
सिर पर डंडा मारने से बेहोश हो गई एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल ने बताया- सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वाई-फाई कनेक्शन को लेकर नवीन का अपनी मां संतोष से झगड़ा हुआ था। इस दौरान नवीन ने अपनी मां के साथ मारपीट की। पिता और बहनें बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की।
गला दबाने और सिर पर डंडा मारने से संतोष बेहोश हो गई थी। परिजन उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।