हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि नकाबपोश हमलावरों ने CRPF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। बाइक पर आए 2 बदमाशों ने रात 2 बजे घर का दरवाजा खटखटाया।
रिटायर्ड SI ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसे तेजधार हथियारों से छाती और गर्दन काट डाली। कत्ल के बाद उसकी लाश को बिस्तर पर फेंक दिया।
मरने से पहले रिटायर्ड SI ने शोर भी मचाया लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के आने से पहले बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों का कहना था कि मृतक शरीफ आदमी था। उसके बेटे की किसी से रंजिश हो सकती है, उस चक्कर में पिता की हत्या हो गई। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
पत्नी और बेटे को आते देख भागे बदमाश
पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में 65 वर्षीय निहाल सिंह अपने घर में सो रहे थे। गुरुवार तड़के करीब 2 बजे बाइक पर 2 युवक आए। उन्होंने निहाल सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। निहाल सिंह बाहर के कमरे में ही सोए हुए थे तो उन्होंने ही दरवाजा खोला।
निहाल सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला, बाहर मौजूद दोनों बदमाश उन्हें धक्का देकर घर में अंदर घुस आए। इसी के साथ उन्होंने पहले से हाथ में लिए तेजधार हथियारों से निहाल सिंह पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने निहाल की गर्दन और सीने पर वार किए।
हमले के दौरान निहाल सिंह हल्ला मचाया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर निहाल सिंह की पत्नी व बेटा बाहर निकले तो दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। तब तक निहाल की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
नकाब से मुंह ढंक कर आए थे बदमाश
CRPF के रिटायर SI की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि हत्या करने आए बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखे थे। दोनों एक बाइक पर आए थे। मौका देखकर वे तुरंत फरार हो गए। बाहर अंधेरा होने के चलते उनकी बाइक का नंबर भी नहीं देख पाए।
इधर, पुलिस भी गांव में लगे CCTV खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक कोई ऐसी फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगी है, जिसमें बदमाश दिख रहे हों।
सर्विस स्टेशन चलाता है बेटा
जानकारी के अनुसार, निहाल सिंह का बेटा अमित डहीना में बस स्टैंड के पास ही सर्विस स्टेशन चलाता है। गांव में चर्चा है कि उसके साथ ही किसी की रंजिश होगी, जिसके चलते निहाल सिंह पर हमला हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि निहाल बेहद शरीफ व्यक्ति थे। बदमाश बेटे को मारने आए होंगे और बेटे के चक्कर में ही पिता की हत्या हो गई। निहाल के अमित के अलावा एक बेटी भी है, जो शादीशुदा है।
सात साल पहले रिटायर हो चुके निहाल सिंह
परिजनों के अनुसार, निहाल सिंह सात साल पहले मार्च 2018 में CRPF के SI पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद 2019 में इन्हें लकवा हो गया था। उसके बाद से वह कम बोलते थे। इनके दो भाई हैं। वे दोनों आर्मी बैकग्राउंड से हैं। बड़े भाई आर्मी से रिटायर हैं, जबकि छोटे भाई BSF से रिटायर हैं।
तीनों भाइयों के पास गांव के बस स्टैंड पर 5-5 दुकानें खुद की हैं, जो रेंट पर दी हुई हैं। घटना को लेकर मृतक के भाई रामचंद्र ने बताया कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा है कि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी।
किन्ही परिचितों ने दिया वारदात को अंजाम
भाई रामचंद्र ने बताया- जब बदमाशों ने मेरे भाई पर वार किया तो वह जोर से चिल्लाया था। मेरा भतीजा अमित चिल्लाने की आवाज सुनकर बैठक की तरफ भागा तो बदमाश घर के दरवाजे से भाग निकले, जो घर के पीछे एक खाली प्लॉट में खुलता था। घर के पीछे खाली प्लॉट में खुलने वाले रास्ते का पता किसी नए आदमी को नहीं हो सकता। इसलिए, हत्या की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश जरूर कोई परिचित हैं।