रोहतक में महिला की हत्या कर जलाए शरीर के टुकड़े:हाथ और पेट का हिस्सा मिला था; अन्य हिस्सों की तलाश कर रही पुलिस

रोहतक में पीजीआई डायरेक्टर ऑफिस और पोस्टमॉर्टम हाउस के पीछे कर्मचारियों के क्वार्टर एवं रेलवे लाइन के बीच झाड़ियों में एक जले हुए शव का कुछ हिस्सा पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर जीआरपी थाना पुलिस, पीजीआई थाना पुलिस तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस का मानना है कि शव के जो टुकड़े जले हुए मिले है, वह किसी महिला के लग रहे है। शरीर के टुकड़ों में पुलिस को अभी तक जला हुआ एक हाथ और पेट का कुछ हिस्सा मिला है, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। जीआरपी पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जीआरपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन

देर रात को शव के टुकड़े मिलने के बाद जीआरपी ने उस एरिया को सील कर दिया। अंधेरे के कारण झाड़ियों में अंदर तक तलाश नहीं की जा सकी। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया, ताकि मृतका के शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद किया जा सके।

केमिकल डालकर जलाए शरीर के अंग

मानव अंग के जो जले हुए टुकड़े मिले, वह किसी महिला के बताए जा रहे हैं। शरीर के टुकड़ों को जलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया गया है, ताकि किसी को इसी भनक न लगे। शरीर के ये टुकड़े कितने दिन पुराने हैं, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

प्लानिंग के तहत की गई हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है। जिस प्रकार के शरीर के टुकड़ों को काटा गया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि किसी को शरीर के अंगों की पूरी जानकारी होगी। बड़ी ही सफाई के साथ अंगों को काटकर जलाया हुआ है। पोस्टमॉर्टम हाउस के पीछे की तरफ शरीर के टुकड़े मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

पुलिस मामले में कर रही जांच

जीआरपी एसएचओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रात को रेलवे लाइनों के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो वहां एक जला हुआ हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा मिला। अंधेरा अधिक होने के कारण झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाना संभव नहीं था। आज मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि शरीर के बाकी हिस्से को भी बरामद किया जा सके। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

E-Paper 2025