रोहतक की देव कॉलोनी में एक विवाहित युवती ने पीजी की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई के डेड हाउस भेज दिया।
मृतका की पहचान झज्जर निवासी 27 वर्षीय आशा पत्नी मनीत के रूप में हुई, जो पिछले दो दिन से अपनी बहन की लड़की निशा पुत्री सुरेंद्र निवासी नीमली चरखी दादरी के पास PG में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि आशा पिछले दो दिनों से काफी परेशान लग रही थी। परेशानी के कारण आशा ने सुबह करीब 3 बजे पीजी की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बहन की बेटी ने पुलिस को सूचना
आशा द्वारा पीजी से कूदकर आत्महत्या करने के बारे में पता चलते ही निशा ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। निशा का कहना है कि वह सो रही थी और सुबह अचानक उसे कुछ गिरने की आवाज आई। जब बाहर देखा तो उसकी मौसी नीचे गिरी हुई थी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस मामले में कर रही जांच
पीजीआई थाना एसएचओ रोशन लाल ने बताया कि उन्हें एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। पुलिस मृतका के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई करेगी।