रोहतक में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव एक निजी अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया। लेकिन अब तक पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है।
मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो सिंहपुरा गांव का रहने वाला था और इस समय कैलाश कॉलोनी में रह रहा था। उसका एक होटल था, जिसमें रौनक राणा और साहिल मलिक नाम के दो लोग उसके पार्टनर थे।
सुमित के परिवार वालों ने अपने बयान में रौनक राणा और उसके साथी विशाल ग्रेवाल पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी देख चुकी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामला आर्य नगर थाने में दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
युवक के शव को अस्पताल के बाहर फेंकने के मामले में आर्य नगर थाना पुलिस अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज की खंगाल रही है। वहीं, थार गाड़ी पर टैम्पररी नंबर बताया जा रहा है। जिसके कारण पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
आर्य नगर थाना के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शव पुलिस लाइन के पास प्राइवेट अस्पताल के बाहर पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई। मृतक के चाचा अजमेर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।