लक्ष्य सेन मलेशिया ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे:सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराया; आयुष शेट्टी भी जीते

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने नए सीजन की बेहतरीन शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराया।

70 मिनट तक चले इस मुकाबले में लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 21-16, 15-21, 21-14 से मात दी।

24 साल के लक्ष्य सेन ने पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और हॉन्ग कॉन्ग ओपन में फाइनल तक का सफर तय किया था। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं। अब दूसरे दौर में उनका सामना हॉन्ग कॉन्ग के ली च्युक यिउ से होगा, जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त क्रिस्टो पोपोव को हराया है।

आयुष शेट्टी की शानदार जीत

मेन्स सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में भारत के आयुष शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के ली जी जिया को सीधे गेमों में 21-12, 21-17 से हरा दिया। अब दूसरे दौर में आयुष के सामने बड़ी चुनौती होगी, जहां उनका सामना चीन के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी शी यू छी से होगा।

विमेंस सिंगल्स में मालविका बंसोड़ बाहर

विमेंस सिंगल्स में भारत की मालविका बंसोड़ की वापसी जीत के साथ नहीं हो सकी। बाएं घुटने की चोट के कारण करीब छह महीने बाद वापसी कर रहीं मालविका को पहले दौर में थाईलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त राचानोक इंतानोन के खिलाफ 11-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

E-Paper 2025