लखनऊ में 2 मंजिला मकान में लगी भीषण आग:सामान जलकर राख, दमकल की 2 गाड़ियों ने 3 घंटे में काबू पाया

लखनऊ में 2 मंजिला मकान में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। अंदर सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे मकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना गोमती नगर के विशेष खंड में सुबह छह बजे हुई।

FSO गोमती नगर ने बताया- सुबह करीब 6:26 पर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि बी-3/175, विशेषखण्ड में आग लगी है। सूचना मिलते ही 2 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। आग को काबू में करने के लिए लगातार 3 घंटे तक पानी की पंपिंग की गई।

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मकान बीना अग्रवाल पत्नी श्री कृष्णमुरारी अग्रवाल का है, जो परिवार समेत वहीं निवास करती हैं। दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

E-Paper 2025