‘लिपस्टिक-पाउडर लगाकर रील बनाने पर पति मारता है’:पत्नी बोली- ये मेरा शौक है; हसबैंड ने कहा- वीडियो देखकर दोस्त चिढ़ाते हैं

पति- जब मेरी पत्नी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है तो दोस्त और परिवार के लोग मुझे चिढ़ाते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता है।

पत्नी- मेरे पति मुझे पाउडर-लिपस्टिक भी लगाने नहीं देते हैं। लगाती हूं तो मेरे साथ मारपीट करते हैं।

अपनी ये शिकायतें लेकर दानापुर के पति-पत्नी पटना में महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे। पति की उम्र 28 साल है और पत्नी की 24।

6 साल पहले हुई थी शादी

महिला ने बताया कि, 30 नवंबर 2020 को मेरी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। जैसे ही कुछ महीने बीते हमारे रिश्ते खराब होते चले गए। बिना बात बार-बार लड़ाई होने लगी। मैं भी अपना मूड ठीक करने के लिए मायके चली जाया करती थी।

सोचती थी कि लौटूंगी तो ये ठीक हो जाएंगे। इनका दिमाग ठिकाने आ जाएगा, लेकिन मेरे लौटने के बाद भी ये वैसे ही झगड़ते थे। ये सिलसिला 5 साल तक चलता रहा।

सास, ससुर, देवर और पति मिलकर मुझे मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित करते थे। छोटी-छोटी बातों पर मुझे गालियां देने लगते थे। शादी के 2 साल तक तो मुझे बच्चा नहीं होने पर ताने दिए जाते थे। 3 साल बाद मुझे एक बेटी हुई।

मुझे रील का शौक है…बनाती हूं तो मारते हैं

पति कोई नौकरी नहीं करते हैं। घर में कोई कमाई का साधन भी नहीं है। कभी कभार वो छोटी-मोदी मजदूरी कर लिया करते हैं। बेटी बड़ी हो रही है। स्कूल जाने लगेगी। मेरे भी खर्चे हैं, लेकिन फिर भी वो कोई काम नहीं करते हैं। मेरे ऊपर एक बेटी को पालने की जिम्मेदारी है।

जब मैं अपने पति से कमाने की बात करती हूं, तो वो मुझसे झगड़ा करने लगते हैं। मुझे शादी के पहले से सोशल मीडिया का शौक था। कभी कभार जब मन इधर-उधर होता है तो एकाध वीडियो बनाकर इंस्टा, फेसबुक पर डाल देती हूं। लोगों के लाइक, कमेंट्स देखकर अच्छा फील करती हूं।

रील बनाने के लिए मैं थोड़ा सज संवर लेती हूं तो मेरे पति को समस्या होती है। काजल, पाउडर, लिपस्टिक लगाने पर भी वो मुझे मारने लगते हैं।

इन लोगों को मेरी चीजों से बहुत समस्या रहती है, लेकिन मुझे ये नॉर्मल चीजें भी नहीं दे पाते हैं। मेरे ससुराल में में शौचालय नहीं है। घर से 3 किलोमीटर दूर शौचालय के लिए जाना पड़ता है। मोबाइल की रोशनी में शौच करना पड़ता है।

समस्या को लेकर प्रखंड स्तर, जिला स्तर के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगाई है। इसके बाद दानापुर के BDO ने जांच बैठाई। जांच पदाधिकारी ने सास-ससुर को अविलंब घर में शौचालय लगाने का निर्देश दिया, मगर अभी तक शौचालय नहीं बना है।

पति बोला- मोबाइल छोड़ेगी तभी उसे साथ रखूंगा

महिला के पति का कहना है कि, इसके बहुत शौक हैं। मेरा घर मिट्‌टी का है। ये वहां नहीं रहना चाहती है, इसलिए बार-बार भागकर मायके चली जाती है। मेरी बातों को भी नहीं मानती। अपनी मर्जी चलाती है।

माता-पिता से भी कुछ भी बोल देती है। उनकी बातें नहीं सुनती। उनसे भी कुछ भी बोलने लगती है। वो दिनभर सोशल मीडिया में लगी रहती है। फोटो-वीडियो बनाकर इंस्टा-फेसबुक डालती है। ये रील और फोटो मेरे दोस्त भी देखते हैं।

जब मैं बाहर जाता हूं तो वो मुझे ताने मारते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता है। दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। मैंने कई बार मना किया है, लेकिन वो नहीं मानती है। इसकी वजह से कई बार मेरा हाथ भी उसके ऊपर उठा है।

कुछ दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। उंगली मुड़ गई। मेरी पत्नी मुझे लूला लंगड़ा कहने लगी। मैं उसे एक ही शर्त पर अपने पास रखूंगा जब वह मोबाइल नहीं रखेगी।

मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बात सुनी गई। लड़का का कहना है कि उसकी पत्नी छोटे-छोटे कपड़े पहनकर रील बनाती है तो परिजन और दोस्त उसे चिढ़ाते हैं।

दोनों पति-पत्नी की ज्यादा उम्र नहीं है। अभी उन लोगों की सोच उतनी मैच्योर नहीं हुई है। हमने उन्हें परिवार हित में काम करने के लिए कहा है। दिखावटी दुनिया से दूर रहकर अपने परिवार और बच्चे को साथ लेकर चलने को कहा गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।

E-Paper 2025