पंजाब में लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर 2 युवकों ने सरेआम हवाई फायरिंग की। घटना के दौरान एक युवक दूसरे को गोली चलाने का तरीका सिखा रहा था। इस दौरान करीब 3 फायर किए गए।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों की पहचान हो गई है। लेकिन अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
मामला लुधियाना के शिवपुरी चौक पर सामने आया। हालांकि अभी तारीख का पता नहीं चल पाया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को पहले लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हुई।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सबूत खंगाले, जिससे पता चला कि युवकों ने शिवपुरी चौक के पास जमकर हुल्लड़बाजी की थी। इसके बाद युवकों ने सरेआम हवा में गोलियां चलाई। इस दौरान एक युवक दूसरे को बता रहा था कि गोली चलाते समय कैसे पिस्टल पर ग्रिप बनाना है।
पुलिस युवकों का रिकॉर्ड खंगाल रही
आरोपियों की पहचान हरजाप सिंह निवासी सेक्टर 32A और मोहित खन्ना के रूप में हुई है। थाना दरेसी पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 125 BNS, 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनके पिछले रिकॉर्ड और पिस्टल की वैधता की जांच कर रही है।
पिस्टल का लाइसेंस रद्द होगा
पुलिस यह भी देख रही है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई, वह लाइसेंसी है या अवैध। अगर पिस्टल लाइसेंसी पाई गई, तो इसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
SHO की 3 अहम बातें…
- वीडियो सामने आने के बाद टीमें अलर्ट हुईं: थाना दरेसी के SHO गुरमीत सिंह ने कहा कि जब हमारे पास फायरिंग करते हुए युवाओं की वीडियो आई तो हमने तुरंत टीमों को अलर्ट कर दिया। अभी यह पता किया जा रहा है कि वीडियो कब की है। पूरा वेरिफाई करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- एक युवक के घर का एड्रेस पता चला: उन्होंने कहा कि एक युवक के घर का एड्रेस पता चल गया है। इन युवाओं को राउंडअप करने के बाद ही पता चलेगा कि यह पिस्टल लाइसेंसी है या फिर अवैध है।
- जहां घटना हुई, वहां के लोगों से पूछताछ करेंगे: SHO ने बताया कि जिस जगह की यह घटना है उस लोकेशन पर पहुंच कुछ लोगों से भी पूछताछ करेंगे। सेफ सिटी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दो क्लिप अलग-अलग ऊपर नीचे लगे हैं। इस कारण एक्सपर्ट से भी जांच करवाई जा सकती है।