वानिकी सम्मेलन और दो दिनी आईएफएस सर्विस मीट आज से:सीएम करेंगे मीट का शुभारंभ, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता और कल्चरल प्रोग्राम करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में वानिकी सम्मेलन एवं आईएफएस मीट-2026 का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन विभाग के आईएफएस थीम गीत का विमोचन कर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख वीएन अंबाडे और वन अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

आईएफएस आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस मोहंता ने बताया कि दो दिन तक चलतने वाले कार्यक्रम में आईएफएस अधिकारियों के साथ रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान वन विभाग की गतिविधियों और एचीवमेंट की जानकारी भी दी जाएगी।

आज होने वाले कार्यक्रम

  • प्रशासन अकादमी में वानिकी सम्मेलन और मीट का शुभारंभ।
  • मीट के शुभारंभ के बाद भारतीय वन प्रबंधन संस्थान में वानिकी सत्र के अंतर्गत पहले सेशन में एक्सपर्ट द्वारा प्रजेंटेशन।
  • दूसरे सत्र में वन संरक्षक बालाघाट द्वारा कल्पतरु केस स्टडी पर प्रजेंटेशन।
  • संचालक वन विहार द्वारा विजन 2047 पर प्रजेंटेशन।
  • मंडल प्रबंधक छिंदवाड़ा द्वारा चंदन पौधरोपण पर प्रजेंटेशन।
  • वानिकी प्रश्नोत्तरी और सवाल-जबाव।
  • चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी के केजी द्वितीय, कक्षा एक से चौथी और पांचवीं से आठवीं के बच्चे शामिल होंगे।
  • फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता-कक्षा एक तक के बच्चों के लिए।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम।

कल होने वाले कार्यक्रम

  • खेलकूद प्रतियोगिता-स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैनिट
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम-भारतीय वन प्रबंधन संस्थान
  • रात्रि भोज-भारतीय वन प्रबंधन संस्थान
E-Paper 2025