वाराणसी के BHU कैंपस में MBBS स्टूडेंट से छेड़छाड़:पीड़ित बोली- डर से कांप रही थी, आरोपियों ने कहा- हम नशे में थे

वाराणसी के BHU कैंपस में MBBS छात्रा से छेड़छाड़ हुई। सिर्फ 20 मिनट के अंदर कैंपस के बैरियर पर तैनात गार्ड ने आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस कस्टडी में तीनों छात्रों से 3 घंटे तक पूछताछ हुई। सामने आया कि रथयात्रा-भेलुपुर इलाके में कजरी (डांस) देखकर आ रहे थे। वहां से निकलने के बाद तीनों ने शराब पी। इसके बाद जब सुबह 3.50 बजे छात्रा को देखा तो भद्दे कमेंट किए, फिर उसका हाथ पकड़ने लगे।

जब छात्रा के मौजूद बाकी छात्रों ने उन्हें रोकना चाहा, तब उन्होंने मारपीट शुरू की। मगर कैंपस से बाहर भाग नहीं सके।

BHU प्रॉक्टोरियल ऑफिस में लड़की और उसके साथ मौजूद 3 छात्रों की पूरी कहानी चीफ प्रॉक्टर और ACP भेलुपुर के सामने सुनी गई। BHU कैंपस में 11 अगस्त की रात को क्या हुआ? ये जानने के लिए ‘दैनिक भास्कर’ टीम ने केस से जुड़े पुलिस अधिकारियों से अलग-अलग बात की।

पहले लड़की की बात

मेरे हाथ कांप रहे थे, ऐसा लगा कि अब सब कुछ खो दूंगी

मैं तकरीबन हर रोज ही लाइब्रेरी में पढ़ने जाती हूं। 11 अगस्त की रात भी ऐसा ही हुआ। सोमवार रात 10 बजे परिसर की साइबर लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी। मैंने अपना चैप्टर रात तीन बजे क्लोज किया और नोट्स बनाकर 3:30 बजे हॉस्टल के लिए निकली। पढ़ाई के बाद 3 अन्य एमबीबीएस छात्र भी हॉस्टल के लिए लौटने लगे।

हम लोग लाइब्रेरी से निकलकर हॉस्टल की तरफ बढ़ चले। एमबीबीएस डिपार्टमेंट के चौराहे तक पहुंचे थे। अचानक एक बाइक पर 3 लड़के वहां पहुंचे। हमने देखा कि वो बैरियर को पार करने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान बाइक बैरियर से टकराकर बेकाबू होकर गिर गई। हम लोग टहलते हुए वहां पहुंच गए।

मुझे देखकर लड़के फिल्मी सॉन्ग गाने लगे। उनके बोल अश्लील थे। एक लड़के ने मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की। साथी दोस्तों ने उन्हें रुकने को कहा, तो उन्होंने फिर अपशब्द कहे और मारपीट करने लगे। मैं इतना डर चुकी थी कि हाथ-पैर सब कांप रहे थे, ऐसा लगा कि अपना सब कुछ खो दूंगी।

हमारी चीखें सुनकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड मौके पर पहुंचे और सभी को बैरियर पर रोक लिया। कंट्रोल रूम पर फोन करके अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

छात्रा के साथ मौजूद 1 दोस्त ने प्रोक्टोरिल बोर्ड को एक लिखित शिकायत भी सौंपी है। अब बुधवार को छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट के सामने होंगे। जिन्हें ऑफिशियल माना जाएगा। BHU के अंदर वारदात करने वाले तीनों आरोपी इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं। उनकी पहचान हो गई है।

लड़कों के ऑफिशियल बयान मंगलवार को होंगे, मगर अरेस्टिंग होने के बाद उनसे प्रारंभिक पूछताछ पुलिस ने की है।

पुलिस. तुम लोग 11 अगस्त की रात कहां गए थे?

आरोपी. हमने पहले रथयात्रा-भेलूपुर इलाके में कजरी देखी। फिर जलेबा खाया। फिर हम कार्यक्रम से बाहर निकल आए। तय हुआ कि शराब पिएंगे, इसलिए एक दुकान पर पहुंचकर शराब खरीदी और पी।

पुलिस. BHU कैंपस में कैसे पहुंचे?

आरोपी. हम बाइक पर घूम रहे थे। BHU देखकर अंदर घुस गए। हम नशे में थे, पहले बैरियर के पास हमारी बाइक फंसी। हम निकाल ही रहे थे कि पीछे से एक लड़की वहां पहुंच गई। उसको देखकर हमे शरारत सूझी और कमेंट पास करने लगे। ऐसा कुछ पहले से सोचा हुआ नहीं था।

पुलिस. क्या तुम लोग पहले भी BHU कैंपस के अंदर गए हो?

आरोपी. जी, हम पहले भी गए हैं।

गार्डों से भी उलझ गए आरोपी

कैंपस में छात्रा बाइक सवार तीनों छात्रों से डरी-सहमी नजर आई। उसके हाथ पांव कांप रहे थे और खुद को बचाने के लिए पीछे बढ़ती जा रही थी। गार्ड को आवाज भी लगा रही थी, हालांकि छात्रा की चीख सुनकर आए गार्डों ने उसे बचाया।

तीनों आरोपियों की दबंगई कम नहीं हुई वे पीछे आ रहे तीन छात्रों से भिड़ गए, उनसे मारपीट की। बीच बचाव में आए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों से भी उलझ गए। इसके बाद तीनों को लंका थाने ले जाया गया। छात्रा के दोस्त ने लंका थाने में FIR दर्ज करवाई है।

अब सीनियर एडवोकेट का व्यू

आरोपियों को 3 साल तक सजा हो सकती है…

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने FIR लिख ली है, ऐसे में धाराओं के अनुसार सजा को समझने के लिए भास्कर ने सीनियर एडवोकेट विकास सिंह से बात की। वह कहते हैं- बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़खानी बड़ी घटना है। वारदात करने वाले मौके से अरेस्ट हुए हैं। उनके खिलाफ अश्लील हरकतें, टिप्पणियां, पीछा करना और अश्लीलता का अपराध बना है।

तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिल गए हैं। अब अगर पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी तो आरोपियों को 3 साल तक जेल और जुर्माना की सजा हो सकती है। विवेचना में धाराएं बढ़ती या घटती है, तो सजा में परिवर्तन आ सकता है।

DCP काशी बोले- शराब के नशे में वारदात की

डीसीपी (काशी) गौरव बंसवाल ने बताया, पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों ने न केवल मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट की बल्कि छात्रा से अश्लीलता का मामला भी सामने आया है। केस दर्ज कर लिया गया है। कैंपस में रात को पहुंचने वाले आरोपी नशे की हालत में बताए गए थे। पुलिस आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

E-Paper 2025