वाराणसी में कांग्रेस-सपा के 200 नेता हाउस अरेस्ट:अजय राय के कमरे में घुसी पुलिस, वोट चोरी के आरोप में PM के विरोध का ऐलान किया था

वाराणसी में कांग्रेसियों ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में पुलिस-प्रशासनिक टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक कांग्रेसियों को आधी रात में हाउस अरेस्ट कर लिया।

लखनऊ के होटल में सो रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के कमरे में पुलिस जबरन घुस गई। अजय राय ने विरोध जताया और इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाई। पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके होटल में रुकने और काशी नहीं जाने की बात कहीं। हालांकि कुछ देर की वार्ता के बाद अजय राय ने सभी को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया।

वाराणसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट

वाराणसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को इंस्पेक्टर मंडुवाडीह ने हाउस अरेस्ट किया तो महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ताओं के साथ बच निकले। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ समेत अन्य सपा नेताओं को भी पुलिस ने निगरानी में रखा है।

प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर बनारस जा रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसमें मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल के 22 जिलों के कार्यकर्ता शामिल हैं। जिसमें कई जिला और महानगर अध्यक्षों को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है। कार्रवाई को लेकर सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई है।

पुलिस की टीम लखनऊ में अजय राय के होटल पहुंची

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आने पर ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ का नारा लगाते हुए उनका विरोध करने की घोषणा की थी, इसके बाद कांग्रेसियों ने रणनीति तैयार की पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी भनक लग गई।

कांग्रेस नेताओं की गतिविधियों को भांपते ही पुलिस ने उनकी लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी। सबसे पहले पुलिस की टीम लखनऊ में अजय राय के होटल पहुंची और उनके कमरे में जबरन घुस गई। अंगरक्षकों ने विरोध किया तो पुलिसिया धौंस दिखाते हुए सो रहे अजय राय को जगाया।

हालांकि रात 12 बजे के बाद बिना किसी लिखित सूचना पर जबरन कमरे में घुसने पर अजय राय ने आपत्ति जताई। उन्होंने इंस्पेक्टर को पुलिस टीम के साथ बाहर जाने और सुबह बात करने के लिए कहकर दरवाजा बंद करवा दिया। हालांकि पुलिस की गतिविधियों को कैमरे में कैद करवा लिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

अजय राय ने एक्स पर लिखा- ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा

अजय राय ने एक्स पर लिखा कि पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली, गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा “मोदी, वोट चोरी बंद करो।

कांग्रेस के आह्वान की सूचना खुफिया विभाग ने डीजी इंटेलिजेंस और आईजी इंटेलिजेंस को दी, जिसके बाद कमिश्नरेट को एक्शन का निर्देश दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने काशी, वरुणा और गोमती यानि तीन जोन में पुलिस टीम ने सक्रिय कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने और उनसे फार्म भरवाने की बात कही।

इसके साथ ही डीजीपी कार्यालय से सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षकों को वाराणसी के हाईवे और जिले की सीमाओं में आने वाले कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया। हालांकि ताबड़तोड़ कार्रवाई में कई जिलों में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने नजरबंद या हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पुलिस की कार्रवाई के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने और वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तियां दिखाने की बात कही है। उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाइन के आसपास पीएम का विरोध जरूर करेंगे। हम सभी जेल चले जाएं लेकिन विरोध जारी रहेगा।

E-Paper 2025