वाराणसी में सड़क के बीच बनी मजार तोड़ी गई:PWD ने रास्ता समतल किया; भोजूबीर-सिंधोरा रूट पर मजार हटाने के लिए हुआ था प्रदर्शन

वाराणसी में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (TFC) को जाने वाले भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर मौजूद सैयद बाबा की मजार हटा दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने मजार को हटाने के साथ उस स्थान को समतल कर दिया है। मजार की आड़ में अतिक्रमण था और आवागमन में बाधा हो रही थी।

आए दिन सड़क हादसे में लोग चोटिल हो रहे थे। पूर्व में कई मजार को हटाने के लिए कई बार प्रदर्शन हुआ लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बीते 20 जुलाई को जब जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस परिसर स्थित लाट शाही मजार की आड़ में अतिक्रमण को हटाया था, तब से ही सड़क पर मौजूद सैयद बाबा की मजार को हटाने की मांग चल रही थी।

वकील ने किया था हनुमान चालीसा का पाठ

20 जुलाई को जब जिला प्रशासन ने लाट शाही मजार से अतिक्रमण हटाया, अधिवक्ता विनीत सिंह ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपकर भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर मौजूद मजार को हटाने की मांग की। कहा कि पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल (TFC) को जाने वाले भोजूबीर सिंधोरा मार्ग को प्रवासी दिवस के आयोजन के दौरान चौड़ा किया गया था। उस दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई छोटे बड़े मंदिरों को विस्थापित कराया लेकिन तुलसी विहार कालोनी के समीप मौजूद सैयद बाबा की मजार को छोड़ दिया गया। मजार सड़क पर आ गई जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर अभी कई ऐसे ऐसे छोटे बड़े अन्य धार्मिक स्थल हैं जो आवागमन में बाधा पैदा कर रहे है। मजार का हटाया जाना जरूरी है।

जिला प्रशासन ने कार्रवाई के लिए आश्वासन देते हुए 10 दिन का समय मांगा। अधिवक्ता और लोकल पब्लिक नहीं मानी। लोकल पब्लिक ने 25 जुलाई को हनुमान चालीसा के पाठ का एलान किया। एहतियातन सैयद बाबा की मजार पर फोर्स तैनात कर दी गई। अभियान की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता विनीत सिंह को पुलिस प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया था।

अन्य स्थानों पर भी चलेगा अभियान

शहर में अन्य कई स्थानों पर मार्ग चौड़ीकरण के चलते कई धार्मिक स्थल सड़क पर आ गए हैं। इनकी आड़ में अतिक्रमण भी हुए हैं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो नगर निगम, लोक निर्माण, तहसील की मदद से उन सभी शेष धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कराई जा रही है जो शहर आवागमन में बाधा बने हैं और उनकी आड़ में अतिक्रमण हुआ है।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम बीते 10 साल में शहर के विभिन्न इलाकों में मार्ग चौड़ीकरण, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बाधा बन रहे धार्मिक स्थलों को विस्थापित कर चुका है।

E-Paper 2025