‘विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं’:बीजेपी MLC बोले- विपक्ष डबल वोटरों के बचाव में, एनडीए को डराने का प्रपंच

गयाजी में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष खुलेआम डबल वोटरों के बचाव में जुट गई है। ऐसे मतदाताओं के पास दो वोटर कार्ड हैं। ये खास वर्ग हैं जिसके बचाव में उतरे हैं। चुनाव आयोग ऐसे वोटरों को चिन्हित कर मतदाता सूची से बाहर करने की प्रक्रिया में है। यही बात विपक्ष को नागवार गुजर रही है।

एनडीए ने इसकी शिकायत आयोग से भी की है। अब विपक्ष तरह-तरह के प्रपंच खड़ा कर रहा है। आयोग का कामकाज निष्पक्ष है। एनडीए उससे पूरी तरह संतुष्ट है। विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई ठोस मुद्दा ही नहीं है। उनके शासनकाल में समाज को अपराध की आग में झोंका गया। जिसे एनडीए ने खत्म किया। इस बात को जनता जानती हैं। अपराध को खत्म करने के साथ साथ हर क्षेत्र में विकास का उदाहरण पेश किया है।

उत्तराखंड में कई लोगों से मिला

बीजेपी MLC ने आगे कहा कि मुझे उत्तराखंड भेजा गया था। यह जानने के लिए कि बिहार से वहां बड़ी संख्या में लोग क्यों और कब गए। जांच में साफ हुआ कि हजारों लोग विपक्ष के शासनकाल में पलायन कर गए। वहां हजारों लोगों से मुलाकात हुई। किसी ने ऐसा नहीं कहा कि एनडीए सरकार के समय बिहार छोड़कर यहां आया हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार आ रहे हैं। इस बार उनका कार्यक्रम ऐतिहासिक है। गयाजी में देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पहले ऐसे बड़े प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में जाते थे। अब बिहार को, उसमें भी गयाजी को प्राथमिकता मिल रही है।

E-Paper 2025