​​​​​​​वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में नेपाल को 10-विकेट से हराया:अमीर जंगू और ऑगस्टे ने 123 रन की साझेदारी की; नेपाल ने सीरीज 2-1 जीती

शारजाह में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ कैरिबियाई टीम ने नेपाल को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। नेपाल शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले वह चार बार 9 विकेट से जीत चुका है। वहीं, नेपाल को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 19.5 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 12.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पावर प्ले में नेपाल ने एक विकेट पर 37 रन बनाए

नेपाल की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में नेपाल ने 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। कुशल भुर्टेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। वेस्टइंडीज की ओर से रेमन सिमंड्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 47 रन बनाए

124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 47 रन बनाए। पहले विकेट के लिए अमीर जंगू और एकीम ऑगस्टे के बीच 74 गेंदों पर नाबाद 123 रन की साझेदारी हुई। अमीर जंगू ने 45 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, एकीम ऑगस्टे ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन जोड़े।

E-Paper 2025