वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर पहुंच गई है। रविवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के बाद मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया।
पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वेस्टइंडीज को DLS नियम के तहत 35 ओवर में 181 रनों का टारगेट मिला। टीम ने 33.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोस्टन चेज ने नाबाद 49 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।
चेज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका
पाकिस्तान की ओर से पहले विकेट के लिए सईम आयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने 51 गेंद पर 37 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट सईम के रूप में गिरा। सईम 31 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान के लिए हसन नवाज ने सबसे ज्यादा 36* रन बनाए। हुसैन तलत ने 32 गेंद पर 31 रनों की तेज पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जायडन सील्स ने 7 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। शमार जोसेफ, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स और जेडियाह ब्लेड्स को 1-1 विकेट मिला।
खराब शुरुआत के बाद जीता वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (1) और इविन लुईस (7) पवेलियन लौट गए। 7 ओवर के बैटिंग पावरप्ले में टीम ने सिर्फ 22 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद टीम के कप्तान शाई होप ने 35 गेंद पर 32 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 33 गेंद पर 45 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 47 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने जस्टीन ग्रीव्स के साथ मिलकर टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया। ग्रीव्स और चेज में 72 गेंद पर 77 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।