शहडोल शहर के भारती टावर में लगी आग:देरी से पहुंची दमकल, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, दो करोड़ का नुकसान

शहर के व्यस्ततम इलाके गांधी चौक के समीप सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया। एक दर्जन से अधिक दुकानें और प्रतिष्ठान इस आग की चपेट में आ गए। इससे लगभग एक से दो करोड़ रुपए तक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं और लपटें देखीं, तब पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल के पास स्थित भारती टावर होटल में उस समय कई लोग परिवार सहित रुके हुए थे। कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं।

दमकल पड़ी कम

आग बुझाने के लिए नगर पालिका की दमकल गाड़ी सबसे पहले पहुंची। लेकिन वह आग को नियंत्रित करने में असफल रही। इसके बाद अन्य क्षेत्रों से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। अग्निकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।

व्यापारियों का कहना है कि अगर फायर बिग्रेड व्यवस्था सही होती, तो नुकसान को रोका जा सकता था। आग की चपेट में आए दुकानदारों ने तुरंत मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है। पुलिस प्रशासन, नगरपालिका और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अग्निकांड से प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

E-Paper 2025