शाकिब टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बनें:कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में 3 विकेट लिए; फाल्कन्स ने पैट्रियट्स को 7 विकेट से हराया

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

अफगानिस्तान के राशिद खान 660 विकेट के साथ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शाकिब ने इस मैच में अपनी छठी गेंद पर 500 विकेट पूरे किए

शाकिब ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने केवल दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने फाल्कन्स को जीत दिलाई और टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। शाकिब को 500 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, जो उन्होंने अपनी छठी गेंद पर हासिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने दो और विकेट लिए।

पैट्रियट्स टीम के चार खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियट्स की टीम 133/9 बना सकी। पैट्रियट्स की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गई। मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 26 रन) और एविन लुईस (31 गेंदों पर 32 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। टीम के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

फाल्कन्स की पारदी को करिमा गोर ने संभाला

134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स को मुश्किल पिच पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। करिमा गोर ने नाबाद 52 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। जब शाकिब आउट हुए तब फाल्कन्स को 28 रन चाहिए थे। इसके बाद करिमा गोर ने पारी को संभाला और कुछ शानदार बाउंड्री लगाकर दबाव कम किया।

गोर ने न केवल अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की, बल्कि आखिरी बाउंड्री लगाकर फाल्कन्स को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई। फाल्कन्स ने इस मैच को 7 विकेट से हराया।

शाकिब 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं

शाकिब ने न केवल गेंद से, बल्कि बल्ले से भी अपनी काबिलियत दिखाई। टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले अन्य चार गेंदबाजों के पास शाकिब के 7574 रन नहीं हैं।

इस मैच में शाकिब ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें उन्होंने अश्मीद नेद की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का और अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़कर फाल्कन्स की जीत को आसान बना दिया।

E-Paper 2025